Bihar Police Constable Question Paper in Hindi
Time Loading.....

Question - 1


निर्देश (1-5) : निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर दीजिए।

 

पत्तियाँ जल चुकी थीं | बगीचे में अँधेरा छाया था | राख के नीचे कुछ - कुछ आग बाकी थी, जो हवा का झोंका आ जाने पर जरा जाग उठती थी, पर एक क्षण में फिर आँखे बंद कर लेती थी | हल्कू ने फिर चादर ओढ़ ली और गर्म राख के पास बैठा हुआ एक गीत गुनगुनाने लगा | उसके बदन में गर्मी आ गई थी, पर ज्यों - ज्यों शीत बढ़ती जाती थी, उसे आलस्य दबाए लेता था|

 

जबरा जोर भूंककर खेत की ओर भागा | हल्कू को ऐसा मालूम हुआ कि जानवरों का एक झुंड उसके खेत में आया है | शायद नीलगायों का एक झुंड था | उनके कूदने - दौड़ने की आवाजें साफ़ कान में आ रही थी | फिर ऐसा मालूम हुआ कि वह खेत में चर रही है | उनके चबाने की आवाज चर - चर सुनाई देने लगी ? उसने दिल में कहा - नहीं, जबरा के होते कोई जानवर खेत में नहीं आ सकता | नोच ही डाले | मुझे भ्रम हो रहा है | कहाँ ! अब तो कुछ नहीं सुनाई देता | मुझे भी कैसा धोखा हुआ|

 

उसने जोर से आवाज लगाई – जबरा, जबरा, जबरा भूँकता रहा | उसके पास न आया |  

 

प्रश्न-1 : हल्कू ने किसकी पत्तियाँ जलाकर ठंड से बचाव किया?



Total Question (100)