
सीपीसीटी मॉक टेस्ट इन हिंदी २०२३ – हेल्लो स्टूडेंट ! क्या आप सीपीसीटी एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहे है? अगर हाँ, तो हम आपके लिए सीपीसीटी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर लेकर आये है| जिसे आप यहाँ पर ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते है| इस पेपर में आपको 75 क्वेश्चन मिलेगा| अगर आप एग्जाम देने जा रहे है तो यह क्वेश्चन पेपर आपके लिए बहुत हेल्पफुल होगा|
1. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग टेलीफोन लाइन को कम्प्यूटर से जोड़ने के लिए किया जाता है?
A) मॉडेम
B) हब
C) गेटवे
D) स्विच
Answer : A
2. वेब ब्राउज़र द्वारा किये गए अनुरोध की प्रतिक्रिया______ की जाती है।
A) URL द्वारा
B) वेब सर्वर द्वारा
C) HTTP द्वारा
D) वेब पेज द्वारा
Answer : B
3. रियल टाइम में, ऑनलाइन टेक्स्ट बातें_______ कहलाती हैं ।
A) डाउनलोडिंग
B) सर्फिग
C) चैटिंग
D) कॉन्फ्रेंसिंग
Answer : C
4. ऐसी ई-मेल प्रणाली जो ऑडियो को सपोर्ट करती है, उसे ______कहते हैं।
A) साउंड मेल
B) वॉइस मेल
C) कान्वर्सेशन
D) मैसेजिंग
Answer : B
5. SIM का पूरा नाम_______है।
A) सब्स्क्राइबर आईडेंटिटी फॉर मोबाइल्य(Subscriber Identity for Mobiles)
B) सिस्टम इन्फोर्मेशन फॉर मोबाइल्य (System Information for Mobiles)
C) सब्स्क्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल(Subscriber Identity Module)
D) सिस्टम आईडेंटिटी मॉड्यूल(System Identity Module)
Answer : C
6. अपने पीसी पर एक्सेल डॉक्यूमेंट रन करने के लिए, आपको पहले निम्नलिखित में से किसे इंस्टॉल करना जरुरी है?
A) एडोब रीडर
B) एमएस- ऑफिस
C) वीएलसी मीडिया प्लेयर
D) गेम्स
Answer : B
7. निम्नलिखित में से कौन सा कथन फ्रिवेअर के बारे में सही है?
A) इसे फ्री सॉफ्टवेअर भी कहते हैं
B) यह पुनर्वितरण की अनुमति प्रदान नहीं करता
C) यह संशोधन की अनुमति प्रदान नहीं करता
D) इसे न्यूनतम लाइसेंस शुल्क के साथ वितरित किया जाता है
Answer : C
8. एक पेज की सभी सामग्री के चयन के लिए हम _______दबाते हैं।
A) Ctrl+A
B) Alt+A
C) Alt+Z
D) Shift+Z
Answer : A
9. Ctrl+M क्या प्रदान करता है?
A) चुनें हुए सेक्शन को हाईलाइट करता है
B) लिंक इन्सर्ट करता है
C) कॉपी की हुई वस्तु को पेस्ट करता है
D) पैराग्राफ को इंडेंट करता है
Answer : D
10. इंटरनेट एक्स्प्लोरर में ______’की’ दबाने से वेब पेज पर मूव होनेवाला कर्सर आपको कीबोर्ड का उपयोग करते हुए टेक्स्ट का चयन करने देता है।
A) F1
B) F3
C) F7
D) F8
Answer : C
11. Shift+F7
A) पेज को रिफ्रेश करता है
B) प्रिंट प्रीव्यू डिस्प्ले करता है
C) हाईलाइट किये हुए शब्द पर थिसॉरस चेक रन करता है
D) डॉक्यूमेंट को सेव करता है
Answer : C
12. .co डोमेन ID ________ के लिए प्रयोग किये जाते हैं।
A) वाणिज्यिक फर्मो
B) सूचीबध्द कंपनियों
C) गैर सरकारी संगठनों
D) सरकारी संगठनों
Answer : B
13. पहले किये गए कार्यो को दोबारा करने के लिए, हम _______दबाते हैं।
A) Shift+L
B) Shift+Y
C) Ctrl+Y
D) Ctrl+Y+R
Answer : C
14. मेनू स्ट्रक्चर में व्यवस्थित की हूई टेक्स्ट एवं बाइनरी फाइलों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले प्रोटोकॉल का नाम है:
A) HTTP
B) FTP
C) POP
D) TCP/IP
Answer : D
15. Alt+Enter
A) समयामयिक मौजूदा विन्डो के लिए कन्ट्रोल मेनू खोलता है
B) चुनें हुए प्रोग्राम के लिए प्रॉपर्टीज विन्डो खोलता है
C) एडवांस्ड फाइंड विन्डो खोलता है
D) रन विन्डो खोलता है
Answer : B
16. एस्सेल में, डाटा को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का सबसे आसान तरीका है।
A) मेनू कमांड्स
B) ड्रैग एंड ड्रॉप पद्धति
C) माउस
D) शॉर्टकट मेनू
Answer : B
17. _________का उपयोग करने से, विभिन्न रंग, आकर एवं आकृतियों से टेक्स्ट को ज्यादा आकर्षित बनाया जा सकता है।
A) वर्डआर्ट
B) पिक्चर
C) वर्डआर्ट टेक्स्ट बॉक्स
D) मेल मर्ज
Answer : A
18. आप फाइलों को निम्नलिखित में से किस में स्टोर करके व्यवस्थित कर सकते हैं?
A) आर्काइव्ज (Archuves)
B) फोल्डर्स (Folders)
C) रिसाइकल बिन (Recycle Bin)
D) लिस्ट्स (Lists)
Answer : B
19. एक आइकॉन को _______करके आप अपने डेस्कटॉप पर मूव कर सकते हैं।
A) पॉईंट
B) हाईलाईट
C) एक बार क्लिक
D) ड्रैग
Answer : D
20. निम्नलिखित में से किस के द्वारा एक एक्सेल शीट में चुने गए तालिकाओं पर पूर्वनिर्धारित लेआउट्स प्रयोग कर सकता है?
A) प्रिन्ट टाइल्स (Print Tiles)
B) हेडर्स (Headers)
C) ऑटो फॉर्मट (Auto Format)
D) इफेक्ट्स (Effects)
Answer : C
21. निम्नलिखित में से कौन सा नेटवर्क का एक प्रकार नहीं है?
A) WAN
B) MAN
C) LAN
D) FAN
Answer : D
22. आप GDM मोबाइल फोन में कोई भी सिम का प्रयोग कर सकते हैं। इसकी वजह है कि ये मोबाइल की ________प्रणाली है।
A) वैश्विक
B) लोकल
C) कोड डिवीजन
D) मल्टीमीडिया
Answer : A
23. निम्नलिखित में से कौनसा प्रोटोकॉल विभिन्न होस्ट के बीच ई-मेल की सुविधाएं प्रदान करता है?
A) SMTP
B) FTP
C) TELNET
D) HTTPS
Answer : A
24. इन्टरनेट _______का प्रयोग करता है।
A) पैकेट स्विचिंग
B) सर्किट स्विचिंग
C) टेलीफोन स्विचिंग
D) टेलेक्स स्विचिंग
Answer : A
25. यूजर के कंप्यूटर से सर्वर पर फाइल ट्रान्सफर करना ________कहलाता है।
A) डाउनलोडडिंग
B) सीक्वेंसिंग
C) एक्सेसिंग
D) अपलोडिंग
Answer : D
26. ऐसा उपकरण जो दो नेटवर्क को एक साथ जोड़ता है वह ________,कहलाता है।
A) ब्रिज
B) रेक्टिफायर
C) हब
D) स्विच
Answer : A
27. स्पैम________होता है।
A) मदरबोर्ड पर लगी जंग
B) इलेक्ट्रॉनिक जंक मेल
C) नियमों की सूची
D) दुर्भावनापूर्ण प्रोग्राम
Answer : B
28. किसी ऑफिस में, अलग अलग कंप्यूटर को जोड़ने के लिए ______यन्त्र का प्रयोग किया जाना चाहिए
A) मॉडेम
B) हब
C) टेलीफोन
D) एम्पलीफायर
Answer : B
29. राऊटर एक ______को समान कार्य करता है।
A) हब
B) स्विच
C) ब्रिज
D) रिपीटर
Answer : C
30. उस प्रोग्राम या सर्विस का नाम क्या है जो ई-मेल संदेश देखने की सेवा प्रदान करता है?
A) वेब ब्राउजर
B) ई-मेल क्लाइंट
C) ई-मेल ID
D) इन्टरनेट
Answer : B
अभी टेस्ट दे – CPCT Mock Test
31. इन्टरनेट पर सर्वर को _____भी कहा जाता है ।
A) राउटर
B) होस्ट
C) गेटवे
D) ब्राउजर
32. वेब पेज में जिस शब्द पर क्लिक करने से दुसरा डॉक्यूमेंट खुलता है, उसे ___कहते हैं।
A) एंकर
B) हाइपरलिंक
C) पॉप अप
D) URL
Answer : B
33. दोतरफा वीडियोफोन बातचीत किसके द्वारा की जाती है?
A) टेलीफोन कॉन्फेंस
B) चैटिंग
C) वीडियो कॉन्फ्रेंस
D) वीडियो प्लेयर
Answer : C
34. एक ऐसी तकनीक जो रेडियो फ्रिक्वेंसी को टाइम स्लॉट में विभाजित करती है, उसे क्या कहते हैं?
A) TDMA
B) CDMA
C) WLL
D) स्विचिंग
Answer : A
35. ई-मेल भेजते समय ______लाइन आपको सन्देश प्राप्तकर्ताओं को जोड़ने की सेवा प्रदान करता हैं।
A) CC
B) सब्जेक्ट
C) कंटेंट्स
D) अटैचमेंट्स
Answer : A
36. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
A) कन्ट्रोल पैनल से ऑपरेट होता है
B) इनपुट डेटा से कन्ट्रोल होता है
C) सिर्फ स्टोरेज को नियंत्रित करता है
D) इनपुट, आउटपुट और प्रोसेसिंग को नियंत्रित करता है
Answer : D
37. निम्नलिखित में से कौनसी युटिलिटी सिस्टम में फाइलों को एवं खाली स्पेस को सुव्यवस्थित करके सिस्टम की गति बढ़ाती है?
A) एंटी-वायरस
B) टेक्स्ट एडिटर
C) डिस्क डिफ्रेगमेंटेटर
D) कम्प्रेशन यूटिलिटी
Answer : C
38. सारे लॉजिकल कार्य ________द्वारा किये जाते हैं।
A) ALU
B) कंट्रोल यूनिट
C) मॉनिटर
D) प्लॉटर
Answer : A
39. __________सर्वर, नेटवर्क के लिए फाइलों को स्टोर करता है और इन्हें मैनेज करता है।
A) ऑथेंटिकेशन
B) प्रोक्सी
C) एप्लीकेशन
D) फाइल
Answer : D
40. फाइल डिलीट करने के बाद _______में भेज दी जाती है।
A) ड्राफ्ट्स
B) आउटबॉक्स
C) माइ डॉक्यूमेंट्स
D) रीसाइकल बिन
Answer : D
41. फाइल एंव सब-फोल्डर दोनों निम्नलिखित में से किस में होते है?
A) फाइल
B) ग्रुप
C) सॉफ्टवेयर
D) फोल्डर
Answer : D
42. USB को पोर्ट्स के अतर्गत वर्गीकृत किया जाता है। इसका उपयोग ________होता है।
A) कंप्यूटर के आंतरिक उपकरणों को जोड़ने के लिए
B) डेटा स्टोर करने के लिए
C) कंप्यूटर से बाहरी उपकरणों को जोड़ने के लिए
D) इमेज एडिट करने के लिए
Answer : C
43. वर्ड में सिम्बॉल _________पर उपलब्ध होते हैं।
A) इंसर्ट मेनू
B) होम मेनू
C) पेज लेआउट मेनू
D) व्यू मेनू
Answer : A
44. निम्नलिखित में से कौन सा नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर नहीं है?
A) डॉट मैट्रिक्स
B) लेजर
C) इंकजेट
D) थर्मल
Answer : A
45. मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर में इमेज, टेक्स्ट, साउंड, एनीमेशन आदि होते हैं, जबकि ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर में सिर्फ ______होते हैं।
A) इमेज
B) साउंड
C) एनीमेशन
D) वीडियो सीक्वेंस
Answer : A
46. एक विन्डो को आइकॉन बनाने के लिए:
A) एक ग्रुप विन्डो खोलते हैं
B) विन्डो को मिनीमाइज करते है
C) विन्डो को मैक्सीमाईज करते हैं
D) विन्डो को रिस्टोर करते हैं
Answer : B
47. कंप्यूटर पर एक माइक को कार्य करने के लिए, उसमे ______होना चाहिए।
A) ईथरनेट
B) NIC
C) साउंड कार्ड
D) ग्राफिप कार्ड
Answer : C
48. निम्नलिखित वाक्यों को पढ़ें एवं नीचे दिए गए में से सही विकल्प का चुनाव करें:
1. RAM में रीड और राईट दोनों कार्य किये जा सकते हैं
2. RAM वोलाटाइल मेमोरी है
A) 1 और 2 दोनों सही हैं
B) सिर्फ 1 सही है
C) सिर्फ 2 सही है
D) 1 और 2 दोनों सही नहीं है
Answer : A
49. इन्टरनेट पर लोगों से जुड़ने के लिए, आप अक्सर उनके ________प्रयोग करते हैं।
A) डोमेन नाम का
B) ई-मेल एड्रेस का
C) यूजरनेम का
D) पासवर्ड का
Answer : B
50. निम्नलिखित में से कौन सा पॉइंटिंग उपकरण नहीं है?
A) माउस
B) जॉयस्टिक
C) लाइटपेन
D) कीबोर्ड
Answer : D
51. FTP मूल रुप से एक ________है।
A) नियमों का सेट(protocols)
B) लैंगुएज
C) वेब ब्राउजर
D) वेब पेज
Answer : A
52. निम्नलिखित में से नेटवर्क कनेक्शन का कौन सा प्रकार इंटरनेट से जुड़ने का तरीका नहीं है?
A) TCP/IP
B) Dial-up
C) UDP
D) POP
Answer : A
जीवन में ज्यादातर सफलता प्राप्त करना इस बात पर निर्भर करता है कि हम एक के बाद एक कठिनाइयों को पार कर पाएं । कुछ समय पहले एक व्यक्ति ने अपने छोटे से भतीजे को अपना नाम लिखनें का प्रयास करते हुए देखा। यह एक मुश्किल काम था- बहुत ही कठिन कार्य।वह छोटा सा लड़का अपने प्रयासों की चरम सीमा तक पहुँच चुका था। आज वह अपना नाम पहले की तुलना मे ज्यादा आसानी से लिख पाता है। अब कोई नयी कठिनाई उसके आड़े नही आती। यह हम सब के साथ भी ऐसा ही होता है। जैसे ही हम एक कठिनाई को पार कर लेते हैं, जैसे ही हम एक कठिनाई पर विजय पा लेते है, हमारे सामने एक नई कठिनाई आ जाती है या आनी चाहिए। लोग बिना कठिनाईयो के मार्ग पर आगे बढ़ने की वजाय उससे बच निकलने की गलती करते हैं। वे हर उस चीज से दूर भागते हैं जिसमे ताकत का उपयोग हो या जिसमे सही तरह से विचार करने की आवश्यकता हो। वे उस लकीर के अंदर रहना चाहते है जहं उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़े। संभवतः, सालों से वे अपने इसी कार्य से जुड़े हुए हैं और उनके लिए चीजें आसान रही है। पर वे किसी भ नई कठिनाई को जानकर उसपर विजय पाने की कोशिश नहीं करते। इन परिस्तिथियों में असली प्रगति रूक जाती है। कुछ अधेड़ उम्र के लोग और कुछ बुजुर्ग कठिनाइयों को पार करते हुए अपनी जिंदगी को बहुत ही समृद्ध बना लेते हैं। एक व्यक्ति ने अपना नया व्यापार तब शुरू किया जब वह अपना आधा जीवन व्यतीत कर चुका था और उसे उस कार्य में सफलता भी मिली। डी मॉर्गन ने 60 वर्ष की उम्र के बाद उपन्यास लिखना शुरू किया। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार एक व्यक्ति जीवन भर सीख सकता है। और कोशिश करके असफल हो जाना कोशिश न करने से तो बेहतर है। इस प्रकार ऐसे व्यक्ति के स्विस पर्वतारोही की श्रेणी में रखा जा सकता है जिसके लिये कहा गया है-“वह चढ़ते चढ़ते मर गया” । चुनौती को स्वीकार करो। संकल्प करो और इस कठिनाई को भी ठीक उसी तरह पार करो जैसे तुमने अपने जीवन की कठिनाइयों को पहने पार किया है। एक कवि के शब्दों में कहा जाए तो-मत रूको, एक सपने सें दूसरे बेहतर सपने की ओर बढ़ने का प्रयास जारी रखो।
प्रश्न 53 .जिन्दगी में प्रगति करना किस बात पर निर्भर करता है?
A) अच्छी आदतों पर
B) कठोर परिश्रम पर
C) एक के बाद एक कठिनाइयों को पार करने पर
D) सेवा और एकजुटता की भावना रखने पर
Answer : C
जीवन में ज्यादातर सफलता प्राप्त करना इस बात पर निर्भर करता है कि हम एक के बाद एक कठिनाइयों को पार कर पाएं । कुछ समय पहले एक व्यक्ति ने अपने छोटे से भतीजे को अपना नाम लिखनें का प्रयास करते हुए देखा। यह एक मुश्किल काम था- बहुत ही कठिन कार्य।वह छोटा सा लड़का अपने प्रयासों की चरम सीमा तक पहुँच चुका था। आज वह अपना नाम पहले की तुलना मे ज्यादा आसानी से लिख पाता है। अब कोई नयी कठिनाई उसके आड़े नही आती। यह हम सब के साथ भी ऐसा ही होता है। जैसे ही हम एक कठिनाई को पार कर लेते हैं, जैसे ही हम एक कठिनाई पर विजय पा लेते है, हमारे सामने एक नई कठिनाई आ जाती है या आनी चाहिए। लोग बिना कठिनाईयो के मार्ग पर आगे बढ़ने की वजाय उससे बच निकलने की गलती करते हैं। वे हर उस चीज से दूर भागते हैं जिसमे ताकत का उपयोग हो या जिसमे सही तरह से विचार करने की आवश्यकता हो। वे उस लकीर के अंदर रहना चाहते है जहं उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़े। संभवतः, सालों से वे अपने इसी कार्य से जुड़े हुए हैं और उनके लिए चीजें आसान रही है। पर वे किसी भ नई कठिनाई को जानकर उसपर विजय पाने की कोशिश नहीं करते। इन परिस्तिथियों में असली प्रगति रूक जाती है। कुछ अधेड़ उम्र के लोग और कुछ बुजुर्ग कठिनाइयों को पार करते हुए अपनी जिंदगी को बहुत ही समृद्ध बना लेते हैं। एक व्यक्ति ने अपना नया व्यापार तब शुरू किया जब वह अपना आधा जीवन व्यतीत कर चुका था और उसे उस कार्य में सफलता भी मिली। डी मॉर्गन ने 60 वर्ष की उम्र के बाद उपन्यास लिखना शुरू किया। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार एक व्यक्ति जीवन भर सीख सकता है। और कोशिश करके असफल हो जाना कोशिश न करने से तो बेहतर है। इस प्रकार ऐसे व्यक्ति के स्विस पर्वतारोही की श्रेणी में रखा जा सकता है जिसके लिये कहा गया है-“वह चढ़ते चढ़ते मर गया” । चुनौती को स्वीकार करो। संकल्प करो और इस कठिनाई को भी ठीक उसी तरह पार करो जैसे तुमने अपने जीवन की कठिनाइयों को पहने पार किया है। एक कवि के शब्दों में कहा जाए तो-मत रूको, एक सपने सें दूसरे बेहतर सपने की ओर बढ़ने का प्रयास जारी रखो।
प्रश्न 54. जब हमारे सामने कोई नई कठिनाई खड़ी हो जाए, तो हमे क्या करना चाहिए?
A) उससे भाग जाना चाहिए
B) निडरतापूर्वक उसका सामना करना चाहिए
C) इसे दूर करने के लिए युक्ति करनी चाहिए
D) कठिनाइयाँ से उबरने के लिए दूसरों से सहायता लेनी चाहिए
Answer : B
जीवन में ज्यादातर सफलता प्राप्त करना इस बात पर निर्भर करता है कि हम एक के बाद एक कठिनाइयों को पार कर पाएं । कुछ समय पहले एक व्यक्ति ने अपने छोटे से भतीजे को अपना नाम लिखनें का प्रयास करते हुए देखा। यह एक मुश्किल काम था- बहुत ही कठिन कार्य।वह छोटा सा लड़का अपने प्रयासों की चरम सीमा तक पहुँच चुका था। आज वह अपना नाम पहले की तुलना मे ज्यादा आसानी से लिख पाता है। अब कोई नयी कठिनाई उसके आड़े नही आती। यह हम सब के साथ भी ऐसा ही होता है। जैसे ही हम एक कठिनाई को पार कर लेते हैं, जैसे ही हम एक कठिनाई पर विजय पा लेते है, हमारे सामने एक नई कठिनाई आ जाती है या आनी चाहिए। लोग बिना कठिनाईयो के मार्ग पर आगे बढ़ने की वजाय उससे बच निकलने की गलती करते हैं। वे हर उस चीज से दूर भागते हैं जिसमे ताकत का उपयोग हो या जिसमे सही तरह से विचार करने की आवश्यकता हो। वे उस लकीर के अंदर रहना चाहते है जहं उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़े। संभवतः, सालों से वे अपने इसी कार्य से जुड़े हुए हैं और उनके लिए चीजें आसान रही है। पर वे किसी भ नई कठिनाई को जानकर उसपर विजय पाने की कोशिश नहीं करते। इन परिस्तिथियों में असली प्रगति रूक जाती है। कुछ अधेड़ उम्र के लोग और कुछ बुजुर्ग कठिनाइयों को पार करते हुए अपनी जिंदगी को बहुत ही समृद्ध बना लेते हैं। एक व्यक्ति ने अपना नया व्यापार तब शुरू किया जब वह अपना आधा जीवन व्यतीत कर चुका था और उसे उस कार्य में सफलता भी मिली। डी मॉर्गन ने 60 वर्ष की उम्र के बाद उपन्यास लिखना शुरू किया। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार एक व्यक्ति जीवन भर सीख सकता है। और कोशिश करके असफल हो जाना कोशिश न करने से तो बेहतर है। इस प्रकार ऐसे व्यक्ति के स्विस पर्वतारोही की श्रेणी में रखा जा सकता है जिसके लिये कहा गया है-“वह चढ़ते चढ़ते मर गया” । चुनौती को स्वीकार करो। संकल्प करो और इस कठिनाई को भी ठीक उसी तरह पार करो जैसे तुमने अपने जीवन की कठिनाइयों को पहने पार किया है। एक कवि के शब्दों में कहा जाए तो-मत रूको, एक सपने सें दूसरे बेहतर सपने की ओर बढ़ने का प्रयास जारी रखो।
प्रश्न 55. वो चढ़ते चढ़ते मर गया से क्या आशय है?
A) जब वह पहाड़ पर चढ़ रहा था तब वह मर गया
B) वह चोटी पर पहुँचने से पहले ही मर गया
C) वह अपने जीवन के आखिरी पल तक मेहनत करता रहा
D) वह पहाड़ पर चढ़ने के बाद मर गया
Answer : C
जीवन में ज्यादातर सफलता प्राप्त करना इस बात पर निर्भर करता है कि हम एक के बाद एक कठिनाइयों को पार कर पाएं । कुछ समय पहले एक व्यक्ति ने अपने छोटे से भतीजे को अपना नाम लिखनें का प्रयास करते हुए देखा। यह एक मुश्किल काम था- बहुत ही कठिन कार्य।वह छोटा सा लड़का अपने प्रयासों की चरम सीमा तक पहुँच चुका था। आज वह अपना नाम पहले की तुलना मे ज्यादा आसानी से लिख पाता है। अब कोई नयी कठिनाई उसके आड़े नही आती। यह हम सब के साथ भी ऐसा ही होता है। जैसे ही हम एक कठिनाई को पार कर लेते हैं, जैसे ही हम एक कठिनाई पर विजय पा लेते है, हमारे सामने एक नई कठिनाई आ जाती है या आनी चाहिए। लोग बिना कठिनाईयो के मार्ग पर आगे बढ़ने की वजाय उससे बच निकलने की गलती करते हैं। वे हर उस चीज से दूर भागते हैं जिसमे ताकत का उपयोग हो या जिसमे सही तरह से विचार करने की आवश्यकता हो। वे उस लकीर के अंदर रहना चाहते है जहं उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़े। संभवतः, सालों से वे अपने इसी कार्य से जुड़े हुए हैं और उनके लिए चीजें आसान रही है। पर वे किसी भ नई कठिनाई को जानकर उसपर विजय पाने की कोशिश नहीं करते। इन परिस्तिथियों में असली प्रगति रूक जाती है। कुछ अधेड़ उम्र के लोग और कुछ बुजुर्ग कठिनाइयों को पार करते हुए अपनी जिंदगी को बहुत ही समृद्ध बना लेते हैं। एक व्यक्ति ने अपना नया व्यापार तब शुरू किया जब वह अपना आधा जीवन व्यतीत कर चुका था और उसे उस कार्य में सफलता भी मिली। डी मॉर्गन ने 60 वर्ष की उम्र के बाद उपन्यास लिखना शुरू किया। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार एक व्यक्ति जीवन भर सीख सकता है। और कोशिश करके असफल हो जाना कोशिश न करने से तो बेहतर है। इस प्रकार ऐसे व्यक्ति के स्विस पर्वतारोही की श्रेणी में रखा जा सकता है जिसके लिये कहा गया है-“वह चढ़ते चढ़ते मर गया” । चुनौती को स्वीकार करो। संकल्प करो और इस कठिनाई को भी ठीक उसी तरह पार करो जैसे तुमने अपने जीवन की कठिनाइयों को पहने पार किया है। एक कवि के शब्दों में कहा जाए तो-मत रूको, एक सपने सें दूसरे बेहतर सपने की ओर बढ़ने का प्रयास जारी रखो।
प्रश्न 56 आप सबसे कठिन कार्यो के भी कैसे पूरा कर सकते हैं?
A) सारे संभावित संसाधनों को इकठ्ठा करके
B) कठिन परिश्रम करते रहने से
C) कठिन परिश्रम करते रहने से
D) दूसरे लोगों को आपके लिए काम करवाने से
Answer : C
जीवन में ज्यादातर सफलता प्राप्त करना इस बात पर निर्भर करता है कि हम एक के बाद एक कठिनाइयों को पार कर पाएं । कुछ समय पहले एक व्यक्ति ने अपने छोटे से भतीजे को अपना नाम लिखनें का प्रयास करते हुए देखा। यह एक मुश्किल काम था- बहुत ही कठिन कार्य।वह छोटा सा लड़का अपने प्रयासों की चरम सीमा तक पहुँच चुका था। आज वह अपना नाम पहले की तुलना मे ज्यादा आसानी से लिख पाता है। अब कोई नयी कठिनाई उसके आड़े नही आती। यह हम सब के साथ भी ऐसा ही होता है। जैसे ही हम एक कठिनाई को पार कर लेते हैं, जैसे ही हम एक कठिनाई पर विजय पा लेते है, हमारे सामने एक नई कठिनाई आ जाती है या आनी चाहिए। लोग बिना कठिनाईयो के मार्ग पर आगे बढ़ने की वजाय उससे बच निकलने की गलती करते हैं। वे हर उस चीज से दूर भागते हैं जिसमे ताकत का उपयोग हो या जिसमे सही तरह से विचार करने की आवश्यकता हो। वे उस लकीर के अंदर रहना चाहते है जहं उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़े। संभवतः, सालों से वे अपने इसी कार्य से जुड़े हुए हैं और उनके लिए चीजें आसान रही है। पर वे किसी भ नई कठिनाई को जानकर उसपर विजय पाने की कोशिश नहीं करते। इन परिस्तिथियों में असली प्रगति रूक जाती है। कुछ अधेड़ उम्र के लोग और कुछ बुजुर्ग कठिनाइयों को पार करते हुए अपनी जिंदगी को बहुत ही समृद्ध बना लेते हैं। एक व्यक्ति ने अपना नया व्यापार तब शुरू किया जब वह अपना आधा जीवन व्यतीत कर चुका था और उसे उस कार्य में सफलता भी मिली। डी मॉर्गन ने 60 वर्ष की उम्र के बाद उपन्यास लिखना शुरू किया। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार एक व्यक्ति जीवन भर सीख सकता है। और कोशिश करके असफल हो जाना कोशिश न करने से तो बेहतर है। इस प्रकार ऐसे व्यक्ति के स्विस पर्वतारोही की श्रेणी में रखा जा सकता है जिसके लिये कहा गया है-“वह चढ़ते चढ़ते मर गया” । चुनौती को स्वीकार करो। संकल्प करो और इस कठिनाई को भी ठीक उसी तरह पार करो जैसे तुमने अपने जीवन की कठिनाइयों को पहने पार किया है। एक कवि के शब्दों में कहा जाए तो-मत रूको, एक सपने सें दूसरे बेहतर सपने की ओर बढ़ने का प्रयास जारी रखो।
प्रश्न 57 . डी मॉर्गन ने लेखन कब प्रारंभ किया?
A) जब वह साठ वर्ष से अधिक आयु के थे
B) जब वह साठ वर्ष से कम आयु के थे
C) जब वह मनोविज्ञान का अध्ययन कर चुके थे
D) जब वह एक विद्य़ार्थी थे
Answer : A
58. यदि x > 1 और xn = 1, तो n का संभावित मान क्या होगा?
A) 1
B) 0
C) ∞
D) ½
Answer : B
59. अंकगणितीय समान्तर श्रेणी (A.P.) 20, 25, 30, …,130 में कुल कितने पद है?
A) 22
B) 23
C) 21
D) 24
Answer : B
60. 10 मीटर लम्बी सीढ़ी एक दीवार के सहारे लगी हुई है? यह जमीन से 60° का कोण बनती है। जहाँ पर सीढ़ी का सिरा दीवार को छूता है, वहां तक दीवार की ऊंचाई ? कितनी होगी (मीटर में)
A) 8.24
B) 8.66
C) 7.36
D) 6.86
Answer : B
61. दो समरुपी त्रिभुजों का क्षेत्रफल क्रमश: ‘9’ वर्ग से.मी. एवं 16 वर्ग से.मी. है। उनकी समरुपी भुजाओं का अनुपात ज्ञात कीजिये
A) 3:4
B) 4:3
C) 2:3
D) 4:5
Answer : A
62. दो समद्विबाहु त्रिभुजों में
A) समरुपी कोण भिन्न होते हैं
B) समरुपी भुजाएं होती हैं
C) समरुपी भुजाएं समान अनुपात में होती हैं
D) कोई भी भुजाओं की लंबाई समान होती हैं
Answer : C
63. a < 0 , b < 0 के लिए व्यंजक (expression)a2+ab+b2 ______ होगा
A) ≠0
B) < 0
C) > 0
D) = 0
Answer : C
64. दिए गए विकल्पों में से उस विक्ल्प का चुनाव किजिये जो दिए हुए सम्बन्ध को सबसे अच्छे तरीके से प्रदर्शित करता हैं। मध्य प्रदेश : जबलपुर
A) गुजरात : गांधी नगर
B) राजस्थान : अजमेर
C) उत्तर प्रदेश : वाराणसी
D) छत्तीसगढ़ : बिलासपुर
Answer : D
65. ZAJ, YBK, XCL, WDM, ‘?’
A) VEN
B) VFM
C) VEM
D) VNO
Answer : A
66. एक चित्र की ओर इशारा करते हुए हर्षित की माँ शैलजा ने बताया., “वह तुम्हारे दादाजी के इकलौते बेटे की बेटी है ”। यदी शैलजा हर्षित के दादा जी की बहु है, तो फोटो में उस लड़की के साथ शैलजा का संभावित संबंध क्या है?
A) माँ
B) सास
C) बहन
D) भाभी
Answer : A
67. नीचे दी गई श्रेणी में “?”के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी?
4, 6, 10, 16, 24, ‘?’
A) 34
B) 40
C) 28
D) 30
Answer : A
68. रमेश उत्तर की दिशा में 5 कि.मी. चला। वह फिर बायें मुड़कर 12 कि.मी. आगे चला। वह अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूर है?
A) 17 कि.मी.
B) 7 कि.मी.
C) 13 कि.मी.
D) 12 कि.मी.
Answer : C
69. उस सही जोड़े विकल्प का चुनाव करें जो कि दिए गए जोड़े में दिखाए गए सम्बन्ध के समान ही सम्बन्ध दिखाता है। छेनी : शिल्पकार :: ? : ?
A) स्कूटर : चालक
B) शल्य-शस्त्र : शल्य-चिकित्सक
C) दातुन : दांत
D) चाकू : लकड़हारा
Answer : B
70. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) को राष्ट्रपति द्वारा ________नियुक्त किया जाता है।
A) पांच सालों के लिए
B) छ: सालों की लिए
C) साठ साल की उम्र होने तक
D) बासठ साल की उम्र होने तक
Answer : B
71. कौन सा 9 मई तो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा इबोला मुक्त घोषित किया गया?
A) लाइबेरिया
B) नाइजीरिया
C) सोमलिया
D) जिम्बाब्वे
Answer : A
72. चौरा-चौरी घटना के बाद निम्नलिखित में से किस आन्दोलन को वापस ले लिया गया था?
A) असहयोग आंदोलन
B) खिलाफत आंदोलन
C) भारत छोड़ो आंदोलन
D) नागरिक अवज्ञा आंदोलन
Answer : A
73. राउरकेला इस्पात संयंत्र ________की सहायता से स्थापित किया गया था।
A) सोवियत संघ
B) ब्रिटेन
C) संयुक्त राज्य अमेरिका
D) पश्चिम जर्मनी
Answer : D
74. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी विटामिन B की कमी से होती है?
A) रतौंधी (Night Blindness)
B) बेरी-बेरी (Beri-Beri)
C) रिकेट्स (Rickets)
D) स्कर्वी (Scurvy)
Answer : B
75. हाल ही में, स्वच्छ भारत 2015 रैंकिंग के अनुसार निम्नलिखित में से किस शहर ने भारत के सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव प्राप्त किया है?
A) चेन्नई
B) चंडीगढ़
C) मैसूर
D) बेंगलूर
Answer : C
Leave a Reply