CPCT Mock Test in Hindi

cpct mock test in hindi
CPCT Mock Test in Hindi

CPCT Mock Test in Hindi हेल्लो स्टूडेंट ! अगर आप CPCT Exam की तैयारी कर रहे है तो हम आपके लिए सीपीसीटी मॉक टेस्ट पेपर लेकर आये है| इस CPCT Practice Set Paper में 75 क्वेश्चन दिया गया है| जिसे आप यहाँ पर तैयार कर सकते है, जोकि सीपीसीटी एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा|

1. निम्न में से कौन सी की वर्तमान में खुली हुई एप्लीकेशन के लिए सहायता को सक्रिय करता है ? 

A) F1
B) F2
C) F3
D) F4

Answer : A


2. निम्न में से किस स्तिथि में कार्यो की एक निश्चित समय सीमा होती है ? 

A) टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम
B) रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम
C) मल्टीप्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम
D) मल्टीप्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम

Answer : B


3. एक इंटरप्रेटर किस प्रकार हाई लेवल प्रोग्राम भाषा को मशीन भाषा में बदलता है ? 

A) एक बार में संपूर्ण प्रोग्राम को
B) लाइन दर लाइन
C) शब्द दर शब्द
D) पहले असेंबली भाषा में परिवरर्तित करके

Answer : B


4. एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर निम्न में से किसके लिए कार्य करता है ?

A) बहुत सी एप्लीकेशन के लिये
B) एक निश्चित एप्लीकेशन को लिये
C) सम्पूर्ण सिस्टम के लिये
D) हार्डवेयर के लिये

Answer : B


5. Ctrl+Tab दबाने से

A) सिस्टम रिबूट हो जाता है
B) पेज रिफ्रेश हो जाता है
C) खुली हुई एप्लीकेशन स्विच हो जाती हैं
D) चयनित आइकॉन का नाम बदल जाता है

Answer : C


6. एक स्प्रेडशीट ____________ की अनुमति नहीं देता है | 

A) डाटा के मैनीपुलेशन
B) ग्राफ उत्पादन
C) एनीमेशन
D) चार्ट

Answer : C


7. एक नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए, हमें __________ दबाना चाहिए | 

A) Ctrl+Alt
B) Ctrl+N
C) Ctrl+O
D) Alt+K

Answer : B


8. हाइलाइटेड (चिन्हनांकित किये हुए) शब्द को डिफॉल्ट फॉण्ट में रिसेट करने के लिए, हम _______ दबाते हैं ? 

A) Ctrl+Alt
B) Alt+K
C) Ctrl+Spacebar
D) Ctrl+F1

Answer : C


9. शिफ्ट को दबाये रहने से सिस्टम 

A) में बैकअप बन जायेगा
B) बूट सेफ मोड में चला जायेगा
C) फॉण्ट डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा
D) खुला हुआ विंडो बंद हो जायेगा

Answer : B


10. एमएस-वर्ड मूल रुप से _____________ प्रकार के दस्तावेज बनाने की अनुमति देता है 

A) .doc
B) .xml
C) .dat
D) .txt

Answer : A


11. एक प्ररुपी वर्कशीट में ____________ कॉलम होते हैं |

A) 128
B) 256
C) 512
D) 1024

Answer : B


12. डेस्कटॉप पर दिखते छोटे चित्र ___________ कहलाते हैं |


A) आइकॉन
B) लिस्ट व्यू
C) फाइल मेनू
D) टास्कबार
Answer : A


13. किसी फाइल से जानकारी या किसी डिस्क से फाइल को हटा दिया जाए, तो उसे __________कहते हैं |

A) सेव
B) एडिट
C) डिलीट
D) सेव एस
Answer : C


14. डेस्कटॉप के कंटेंट (सामग्री) को रिफ्रेश करने के लिए कौन से की का प्रयोग किया जाता है ?

A) F1
B) F3
C) F5
D) F4
Answer : C


15. किसी डॉक्यूमेंट में बदलाव करने के लिये क्या करते हैं ?

A) ड्रैग
B) क्लिक
C) एडिट
D) कॉपी पेस्ट
Answer : C


16. ___________ कमांड को कार्यान्वित करने की विधि है

A) फेचिंग
B) एक्सीक्यूटिंग
C) स्टोरिंग
D) डिकोडिंग
Answer : B


17. निम्न में कौन सी विशषता ऊपरी एवं निचली मार्जिन को एडजस्ट करता है जिससे की टेक्स्ट एक प्रिंटेड पेज पर केंन्द्रित लम्बवत हो जाए ?

A) वर्टीकल जस्टिफाइंग
B) वर्टीकल एडजस्टिंग
C) ड्यूल सेंटरिंग
D) हॉरिजॉन्टल सेंटरिंग
Answer : A


18. निम्न में से कौन एक पॉइंट एवं ड्रॉ यन्त्र है ?

A) माउस
B) कीबोर्ड
C) स्कैनर
D) सीडी-रोम
Answer : A


19. पॉवर पॉइंट में, हैडर और फूटर बटन इन्सर्ट टैब के किस ग्रुप में होते हैं ?

A) इलस्ट्रेशन ग्रुप
B) ऑब्जेक्ट ग्रुप
C) टेक्स्ट ग्रुप
D) टेबल ग्रुप
Answer : C


20. स्लाइड प्रस्तुति की एक प्ररुपी स्लाइड में क्या नहीं होता ?

A) फोटो इमेज
B) ग्राफ
C) क्लिप आर्ट
D) ?????
Answer : D


21. पेस्ट स्पेशल विक्ल्प को खोजने हेतु क्लिपबोर्ड पर मौजूद पॉवर पॉइंट के ____________ टैब का प्रयोग किया जाता है

A) डिजाईन
B) पेज लेआउट
C) होम
D) इन्सर्ट
Answer : C


22. जब किसी डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट भरते हैं, तब ENTER की को हमेशा निम्न में से किसके बाद दबाया जाता है ?

A) लाइन
B) वाक्य
C) पैराग्राफ
D) शब्द
Answer : C


23. कौन सा पॉवर पॉइंट व्यू प्रेजेंटेशन की हर स्लाइड को थंबनेल की तरह दर्शाता है एवं स्लाइड को पुनव्वस्थित करने में उपयोगी है ?

A) स्लाइड सॉर्टर
B) स्लाइड शो
C) स्लाइड मास्टर
D) नोट्स पेज
Answer : A


24. किसी विशेष डिजाईन के करैक्टर सेट को क्या कहते हैं ?


A) किफेस
B) फार्मेशन
C) केलीग्राफ
D) स्टैंसिल
Answer : C


25. कंप्यूटर का कौन सा हिस्सा गणना एंव तुलना का कार्य करता है ?

A) ए एल यु
B) कण्ट्रोल यूनिट
C) डिस्क यूनिट
D) मॉडेम
Answer : A


26. ________ सिंगल लाइन पर एक से अधिक कॉल भेजने की तकनीक है |

A) डिजिटल संचारण
B) इन्फ्रारेड संचरण
C) डिजिटाइजिंग
D) मल्टीप्लेक्सिंग

Answer : D


27. निम्न में से क्या एक यु आर एल (URL) में होनी ही चाहिए ?

A) एक प्रोटोकॉल पहचानकर्ता
B) अक्षर, www
C) एक विशिष्ट पंजीकृत डोमेन नाम
D) www. और विशिष्ट पंजीकृत डोमेन नाम

Answer : D


28. निम्न में से क्या एक ई-मेल एड्रेस का हिस्सा नहीं हो सकता है

A) पीरियड(.)
B) एट चिन्ह(@)
C) स्पेस( )
D) अंडरस्कोर ( _)

Answer : C


29. ________ आपको कहीं से भी ई-मेल की व्यवस्था प्रदान करता है | 

A) फोरम
B) वेबलॉग
C) वेबलॉल इंटरफ़ेस
D) मेसेज बोर्ड

Answer : C


30. डॉक्यूमेंट को _________ करने का अर्थ है कि फाइल किसी दुसरे कंप्यूटर से आपके कंप्यूटर में स्थानांतरित हो रही हैं | 

A) अपलोडिंग (Uploading)
B) एक्सेसिंग (Accessing)
C) अपग्रेडिंग (Upgrading)
D) डाउनलोडिंग (Downloading)

Answer D


31. _______ यूजर को किसी ऑनलाइन साइट पर फाइल अपलोड करने की इजाजत देता है ताकि वे किसी अन्य एप्लीकेशन से देखि एवं एडिट की जा सकें |

A) जनरल पर्पस एप्लीकेशन
B) माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
C) वेब-होस्टेड तकनीक
D) ऑफिस-लाइव

Answer : C


32. निम्न में से कौन सा इन्टरनेट पर व्यक्तिगत संचार का माध्यम नहीं है ?

A) चैट
B) ई-मेल
C) इन्स्टानोट्स
D) इंस्टेंट मेसेजिंग

Answer : C


33. __________ वे विशेष यूटिलिटी प्रोग्राम हैं जो कि इन्टरनेट तथा वेब को सुगम एवं सुरक्षित बनाते हैं |

A) टेलिकॉम
B) वेब यूटिलिटीज
C) नॉर्टन यूटिलिटीज
D) वेब फायरवॉल

Answer : B


34. वेबसाइट देखने के लिए बने प्रोग्राम को _______ कहते हैं |

A) वर्ड प्रोसेसर
B) स्प्रेडशीड
C) ब्राउजर
D) वेब व्यूअर

Answer : C


35. _________ एक ऐसा कंप्यूटर नेटवर्क है जो कि संस्था के इंट्रानेट के बाहर से एक नियंत्रित एक्सेस की इजाजत प्रदान करता है | 

A) प्रोटोकॉल
B) फ़ायरवॉल
C) एक्सट्रानेट
D) इंट्रानेट

Answer : C


36. वेब पेज का इस्तेमाल करते समय, एप्लीकेशन लेयर ______प्रोटोकॉल का प्रयोग करती है |

A) http
B) smtp
C) ftp
D) smtp और ftp दोनों

Answer : A


37. एक वेब पेज को रीलोड करने के लेए ______ को दबाना चाहिए |

A) रीडू
B) रिफ्रेश
C) रिस्टोर
D) Ctrl

Answer : B


38. अगर आप किसी एक साइट को बार बार देखते हैं, तो हर बार एड्रेस टाइप करने की बजाए आप उसे _____

A) फाइल के रुप में सेव कर लें
B) उसकी एक कॉपी बना लें
C) बुकमार्क कर लें
D) डिलीट कर दें

Answer : C


39. ________ आपके द्वारा एक समय अवधि में देखे गए सभी वेबसाइट एवं पेज दिखाती हैं | 

A) स्टेटस बार
B) टास्क बार
C) टूल बार
D) हिस्ट्री लिस्ट

Answer : D


40. URL में स्कीम किसके आगे बढती है ?

A) ://
B) :/
C) ;//
D) ;/

Answer : A


41. _______एक इन्कमिंग ई-मेल सर्वर है | 

A) POP
B) SMTP
C) SMIP
D) PPP

Answer : A


42. वाई-फाई__________ प्रयोग करता है |

A) ऑप्टिकल फाइबर का
B) ध्वनि तरंगों का
C) फोन लाइन का
D) रेडियो तरंगों का

Answer : D


43. इन्टरनेट पर उत्पादों का व्यापार करने की प्रक्रिया को कहते हैं ?

A) ई-सेलिंग
B) ई-बाइंग
C) ई-फाइनेंस
D) ई-कॉमर्स

Answer : D


44. निम्न में से क्या एक ई-मेल एड्रेस का हिस्सा नहीं है ?

A) यूजर का नाम
B) डोमेन का नाम
C) प्रोटोकॉल
D) यूजर एवं डोमेन दोनों का नाम

Answer : C


45. एक ई-मेल को भेजते वक्त ________ मेसेज का कंटेंट बताता है

A) सब्जेक्ट
B) कंटेंट
C) टू
D) CC

Answer : A


 46. निम्न में से कौनसी सबसे धीमी इन्टरनेट सेवा है ? 

A) DSL
B) T1
C) लीज्ड लाइन
D) डायल-अप सेवा

Answer : D


47. एक ऐसा नेटवर्क उपकरण जो अलग प्रकार की केबल वाले दो लोकल नेटवर्को के बीच मे एक बढिया कनेक्शन स्थापित करता है ?

A) हब
B) स्विच
C) ब्रिज
D) रिपीटर

Answer : C


48. फाइलों को ट्रान्सफर एवं मेसेज का एक्सचेंज करने में कौन सी यूटिलिटी का उपयोग करना चाहिए ?

A) www
B) वेब ब्राउजर
C) ई-मेल
D) हाइपरटेक्स्ट

Answer : C


49. एक ई-मेल एड्रेस को याद करने की समस्या से छुटकारा पाने हेतु हमें किसका प्रयोग करना चाहिए ? 

A) ब्राउजर
B) सर्च इंजन
C) बर्थडेट लिस्ट
D) एड्रेस बुक

Answer : D


50. एक ई-मेल अकाउंट में बने हुए स्टोरेज को क्या कहते हैं ?

A) अटैचमेंट
B) हाइपरलिंक
C) मेल बॉक्स
D) IP एड्रेस

Answer : C


51. प्रोग्राम के अन्दर फाइल को बंद करने के लिये _________ का उपयोग किया जाता है |

A) F4
B) Alt+F4
C) Ctrl+F4
D) ESC

Answer : C


52. _______ विंडोज का वह क्षेत्र हैं जहा दिनांक और समय प्रदर्शित होता हैं | 

A) टास्कबार
B) टूलबार
C) स्टेटस बार
D) आइकॉन

Answer : A


निर्देश (प्रश्न संख्या 53-57) :

आज प्राइवेट क्षेत्र विकास एवं उत्कृष्टता के उस मुकाम पर पहुँच गया है जहाँ पर वह देश के आर्थिक विकास में एक बहुत बड़ा योगदान कर सकता है। भारत के बड़े या छोटे उद्यमी, का एक बड़ा हिस्सा देशभक्त है जो विशेषाधिकार या बड़े लाभ की बात नहीं करते, न ही उन्हें एकाधिकार चाहिए या पैसे और ताकत की कोई संकेन्द्रण उन्हें एक मौका चाहिए, अपने कौशल एवं अपने संसाधनों पर आधारित उद्यम पर कार्य कर के अपने हितधारकों को लाभान्वित करने का, और इन सबसे ऊपर,अपने कार्य जुट जाने की अनुमति मिलने का फिर भी, प्राइवेट क्षेत्र पर अविश्वास (खासकर बड़े पैमाने की इंडस्ट्रीयाँ पर) ने साठ के दशक में आर्थिक बढ़ोत्तरी में रुकावट पैदा किया और जो समकालीन योजना के लक्ष्य को भी पूरा न कर पाने को न कर पाने को नामुमकिन करने जैसी भयावह स्थिति पैदा कर रहा है। आने वाले दशक में, अगर हमें, प्राइवेट क्षेत्र में एक उचित किरदार अदा करना है, तो एक बात साफ है कि हमें सरकार को, संसद को, एवं आम जनता को ये बात साबित करनी होगी कि हम विश्वासपात्र हैं। प्राइवेट क्षेत्र का पिरोध उन समाजवादियों से भी होता है, जो भले ही हिंसा एवं साम्यवाद के अनुशासन के विरोधी हो, इस भूल में अपनी आर्थिक नीतियाँ मान लेते हैं कि प्राइवेट क्षेत्र सामाजिक लक्ष्यों कि उपल्ब्धियों के काबिल नहीं है और अगर है भी तो, भारतीय व्यापारी व उद्योगपति उनके लक्ष्य़ों को नहीं मानते एवं बलिदान देने को तैयार नहीं हैं ।

प्रश्न-53: भारतीय उद्यमियों का बड़ा तबका चाहता है कि

A) व्यापार एकाधिकृत कर लें
B) धन और ताकत का केन्द्रीकरण
C) श्रमिकों का शोषण
D) अपने कौशल एवं संसाधनों को प्रयोग करने का एक मौका मिल जाए जिससे वो अपने हितधारकों को लाभान्वित कर सकें

Answer : D


निर्देश (प्रश्न संख्या 53-57) :

आज प्राइवेट क्षेत्र विकास एवं उत्कृष्टता के उस मुकाम पर पहुँच गया है जहाँ पर वह देश के आर्थिक विकास में एक बहुत बड़ा योगदान कर सकता है। भारत के बड़े या छोटे उद्यमी, का एक बड़ा हिस्सा देशभक्त है जो विशेषाधिकार या बड़े लाभ की बात नहीं करते, न ही उन्हें एकाधिकार चाहिए या पैसे और ताकत की कोई संकेन्द्रण उन्हें एक मौका चाहिए, अपने कौशल एवं अपने संसाधनों पर आधारित उद्यम पर कार्य कर के अपने हितधारकों को लाभान्वित करने का, और इन सबसे ऊपर,अपने कार्य जुट जाने की अनुमति मिलने का फिर भी, प्राइवेट क्षेत्र पर अविश्वास (खासकर बड़े पैमाने की इंडस्ट्रीयाँ पर) ने साठ के दशक में आर्थिक बढ़ोत्तरी में रुकावट पैदा किया और जो समकालीन योजना के लक्ष्य को भी पूरा न कर पाने को न कर पाने को नामुमकिन करने जैसी भयावह स्थिति पैदा कर रहा है। आने वाले दशक में, अगर हमें, प्राइवेट क्षेत्र में एक उचित किरदार अदा करना है, तो एक बात साफ है कि हमें सरकार को, संसद को, एवं आम जनता को ये बात साबित करनी होगी कि हम विश्वासपात्र हैं। प्राइवेट क्षेत्र का पिरोध उन समाजवादियों से भी होता है, जो भले ही हिंसा एवं साम्यवाद के अनुशासन के विरोधी हो, इस भूल में अपनी आर्थिक नीतियाँ मान लेते हैं कि प्राइवेट क्षेत्र सामाजिक लक्ष्यों कि उपल्ब्धियों के काबिल नहीं है और अगर है भी तो, भारतीय व्यापारी व उद्योगपति उनके लक्ष्य़ों को नहीं मानते एवं बलिदान देने को तैयार नहीं हैं ।

प्रश्न-54: समाजवादी प्राइवेट क्षेत्र का विरोध करते हैं क्योंकि

A) वो श्रमिकों का शोषण करते हैं
B) उन्हें लगता है कि उद्यमी समाजवादी लक्ष्यों को नहीं पा सकते
C) वे माक्रर्सवादी विचारधारा को मानते हैं
D) वे मानते हैं कि प्राइवेट क्षेत्र विश्वास योग्य नहीं है

Answer : B


निर्देश (प्रश्न संख्या 53-57) :

आज प्राइवेट क्षेत्र विकास एवं उत्कृष्टता के उस मुकाम पर पहुँच गया है जहाँ पर वह देश के आर्थिक विकास में एक बहुत बड़ा योगदान कर सकता है। भारत के बड़े या छोटे उद्यमी, का एक बड़ा हिस्सा देशभक्त है जो विशेषाधिकार या बड़े लाभ की बात नहीं करते, न ही उन्हें एकाधिकार चाहिए या पैसे और ताकत की कोई संकेन्द्रण उन्हें एक मौका चाहिए, अपने कौशल एवं अपने संसाधनों पर आधारित उद्यम पर कार्य कर के अपने हितधारकों को लाभान्वित करने का, और इन सबसे ऊपर,अपने कार्य जुट जाने की अनुमति मिलने का फिर भी, प्राइवेट क्षेत्र पर अविश्वास (खासकर बड़े पैमाने की इंडस्ट्रीयाँ पर) ने साठ के दशक में आर्थिक बढ़ोत्तरी में रुकावट पैदा किया और जो समकालीन योजना के लक्ष्य को भी पूरा न कर पाने को न कर पाने को नामुमकिन करने जैसी भयावह स्थिति पैदा कर रहा है। आने वाले दशक में, अगर हमें, प्राइवेट क्षेत्र में एक उचित किरदार अदा करना है, तो एक बात साफ है कि हमें सरकार को, संसद को, एवं आम जनता को ये बात साबित करनी होगी कि हम विश्वासपात्र हैं। प्राइवेट क्षेत्र का पिरोध उन समाजवादियों से भी होता है, जो भले ही हिंसा एवं साम्यवाद के अनुशासन के विरोधी हो, इस भूल में अपनी आर्थिक नीतियाँ मान लेते हैं कि प्राइवेट क्षेत्र सामाजिक लक्ष्यों कि उपल्ब्धियों के काबिल नहीं है और अगर है भी तो, भारतीय व्यापारी व उद्योगपति उनके लक्ष्य़ों को नहीं मानते एवं बलिदान देने को तैयार नहीं हैं ।

प्रश्न-55: साठ के दशक में आर्थिक विकास में किसने बाधा डाली थी ?

A) कच्चे माल की गैर उपलब्धता
B) कारखानों में बंद एवं हड़ताल
C) सरकार की गलत नीतियां
D) सरकार का प्राइवेट क्षेत्र पर अविश्वास

Answer : D


निर्देश (प्रश्न संख्या 53-57) :

आज प्राइवेट क्षेत्र विकास एवं उत्कृष्टता के उस मुकाम पर पहुँच गया है जहाँ पर वह देश के आर्थिक विकास में एक बहुत बड़ा योगदान कर सकता है। भारत के बड़े या छोटे उद्यमी, का एक बड़ा हिस्सा देशभक्त है जो विशेषाधिकार या बड़े लाभ की बात नहीं करते, न ही उन्हें एकाधिकार चाहिए या पैसे और ताकत की कोई संकेन्द्रण उन्हें एक मौका चाहिए, अपने कौशल एवं अपने संसाधनों पर आधारित उद्यम पर कार्य कर के अपने हितधारकों को लाभान्वित करने का, और इन सबसे ऊपर,अपने कार्य जुट जाने की अनुमति मिलने का फिर भी, प्राइवेट क्षेत्र पर अविश्वास (खासकर बड़े पैमाने की इंडस्ट्रीयाँ पर) ने साठ के दशक में आर्थिक बढ़ोत्तरी में रुकावट पैदा किया और जो समकालीन योजना के लक्ष्य को भी पूरा न कर पाने को न कर पाने को नामुमकिन करने जैसी भयावह स्थिति पैदा कर रहा है। आने वाले दशक में, अगर हमें, प्राइवेट क्षेत्र में एक उचित किरदार अदा करना है, तो एक बात साफ है कि हमें सरकार को, संसद को, एवं आम जनता को ये बात साबित करनी होगी कि हम विश्वासपात्र हैं। प्राइवेट क्षेत्र का पिरोध उन समाजवादियों से भी होता है, जो भले ही हिंसा एवं साम्यवाद के अनुशासन के विरोधी हो, इस भूल में अपनी आर्थिक नीतियाँ मान लेते हैं कि प्राइवेट क्षेत्र सामाजिक लक्ष्यों कि उपल्ब्धियों के काबिल नहीं है और अगर है भी तो, भारतीय व्यापारी व उद्योगपति उनके लक्ष्य़ों को नहीं मानते एवं बलिदान देने को तैयार नहीं हैं ।

प्रश्न-56: समाजवादी सोचते हैं कि भारतीय व्यापारी भरोसेमंद नहीं हैं क्योंकि

A) व्यापारी समाजवादी लक्ष्यों में यकीन नहीं रखते एवं त्याग करने को तैयार नहीं हैं
B) उन्हें सिर्फ अपना फायदा दिखता है
C) वे आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों का शोषण करते हैं
D) वे समाज का भला नहीं सोचते

Answer : A


निर्देश (प्रश्न संख्या 53-57) :

आज प्राइवेट क्षेत्र विकास एवं उत्कृष्टता के उस मुकाम पर पहुँच गया है जहाँ पर वह देश के आर्थिक विकास में एक बहुत बड़ा योगदान कर सकता है। भारत के बड़े या छोटे उद्यमी, का एक बड़ा हिस्सा देशभक्त है जो विशेषाधिकार या बड़े लाभ की बात नहीं करते, न ही उन्हें एकाधिकार चाहिए या पैसे और ताकत की कोई संकेन्द्रण उन्हें एक मौका चाहिए, अपने कौशल एवं अपने संसाधनों पर आधारित उद्यम पर कार्य कर के अपने हितधारकों को लाभान्वित करने का, और इन सबसे ऊपर,अपने कार्य जुट जाने की अनुमति मिलने का फिर भी, प्राइवेट क्षेत्र पर अविश्वास (खासकर बड़े पैमाने की इंडस्ट्रीयाँ पर) ने साठ के दशक में आर्थिक बढ़ोत्तरी में रुकावट पैदा किया और जो समकालीन योजना के लक्ष्य को भी पूरा न कर पाने को न कर पाने को नामुमकिन करने जैसी भयावह स्थिति पैदा कर रहा है। आने वाले दशक में, अगर हमें, प्राइवेट क्षेत्र में एक उचित किरदार अदा करना है, तो एक बात साफ है कि हमें सरकार को, संसद को, एवं आम जनता को ये बात साबित करनी होगी कि हम विश्वासपात्र हैं। प्राइवेट क्षेत्र का पिरोध उन समाजवादियों से भी होता है, जो भले ही हिंसा एवं साम्यवाद के अनुशासन के विरोधी हो, इस भूल में अपनी आर्थिक नीतियाँ मान लेते हैं कि प्राइवेट क्षेत्र सामाजिक लक्ष्यों कि उपल्ब्धियों के काबिल नहीं है और अगर है भी तो, भारतीय व्यापारी व उद्योगपति उनके लक्ष्य़ों को नहीं मानते एवं बलिदान देने को तैयार नहीं हैं ।

प्रश्न-57: प्राइवेट क्षेत्र किस तरह से अर्थव्यवस्था में योगदान कर सकते है ?

A) बाजार चालित अर्थव्यवस्था
B) वैश्वीकरण
C) विनिवेश नीति
D) वह कुशलता जो उसने पायी है

Answer : D


58. (4137)754 का इकाई अंक क्या होगा ? 

A) 1
B) 3
C) 7
D) 9

Answer : D


59. 2272 एवं 875 को 3 अंक की संख्या N से विभाजित करने पर हमें एकसमान शेष फल प्राप्त होता है । संख्या N के अंको का योग _______ होगा।

A) 10
B) 11
C) 12
D) 13

Answer : A


60. अंकगणितीय समांतर क्षेणी (AP): 21, 42, 63….. का कौन सा पद 210 है ? 

A) 9वां
B) 10वां
C) 11वां
D) 12वां

Answer : B


61, निम्नलिखित अनुक्रम का 9वां पद क्या होगा ?

A) 32
B) N2
C) 2N
D) (-1)n (N)2

Answer : D


62. जमीन पर P बिंदु से एक इमारत का शीर्ष 30° का उन्नत कोण बनाता है। अगर इमारत की ऊंचाई 100 मी. है, तो P बिंदु से इमारत के पद की दूरी कितनी होगी ?

A) 149 मी.
B) 123 मी.
C) 173 मी
D) 210 मी.

Answer : C


63. एक आदमी P बिंदु पर खड़ा होकर एक इमारत के शीर्ष को देख रहा है, जो आदमी की आँखों से 30°का उन्नति कोण बना रहा है। आदमी इमारत की ओर आगे बढ़ता है और अब वह शीर्ष के साथ 60° का उन्नति कोण बना रहा है। इमारत के आधार और P बिंदु के बीच की दूरी कितनी होगी ? 

A) 4 यूनिट
B) 8 यूनिट
C) 12 यूनिट
D) अपर्याप्त डाटा

Answer : D


64. एक विशिष्ट कोड में DOEN को 5139 लिखा जाता है और NEAR को 9486 लिखा जाता है। उसी कोड में RODE को किस प्रकार लिखा जायेगा ?

A) 6154
B) 6451
C) 6541
D) 9154

Answer : A


65. चार में से तीन किसी न किसी तरह से एक जैसे हैं। अलग को पहचानिए:

A) लकड़ी
B) टेबल
C) कुर्सी
D) डेस्क

Answer : 


66. 2,4,12,48,240,¬¬ ______ में लुप्त हुआ नंबर क्या होगा ?

A) 960
B) 1440
C) 1080
D) 1920

Answer : B


67. 3, 8, 15, 24, 34, 48, 63,…. दी हुई श्रेणी में कौनसी संख्या गलत है? 

A) 15
B) 24
C) 34
D) 48

Answer : C


68. वैभव दक्षिण की ओर 25 मीटर चला। फिर वह बाई ओर मुड़ कर 20 मीटर चला। वह फिर से अपनी बाई ओर मुड़ा और 25 मीटर चला। वह फिर से अपनी दायीं ओर मुड़ा और 15 मीटर चला । वह शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर है और किस दिशा में हैं?

A) 35 मीटर पूर्व
B) 60 मीटर पूर्व
C) 35 मीटर उत्तर
D) 40 मीटर पूर्व

Answer : A


69. एक संयुक्त परिवार में, राहिल आदित्य का बेटा है। आदित्य की बहन गीतिका का पुत्र वात्सल्य और पुत्री सुरभी है। नानू वात्सल्य का मामा है। राहिल वात्सल्य का क्या लगगा है?

A) भाई
B) साला
C) भांजा
D) ममेरा भाई

Answer : D


70. भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने का अधिकार निम्नलिखित में से किसके पास है ?

A) भारत के राष्ट्रपति
B) कानून आयोग
C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
D) संसद

Answer : D


71. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस किस दिन मनाया गया ?

A) 21 जून 2015
B) 01 जून 2015
C) 10 जून 2015
D) 31 मई 2015

Answer : A


72. एशियाटिक सोसाइटी के संस्थापक कौन थे?

A) विलियम जोन्स
B) महात्मा गांधी
C) डेविड हेयर
D) विलियम कैरी

Answer : A


73. ‘सीमांत स्थायी सुविधा’(‘मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट’) का प्रयोग किस सन्दर्भ में किया जाता है ?

A) बैंकिंग कार्यप्रणाली
B) दूरसंचार नेटवर्क
C) सेना रणनीति
D) कृषि उत्पादों की मांग एवं सप्लाई

Answer : A


74. निम्नलिखित में से कौन पहला भारतीय भू-स्थिर उपग्रह था ?

A) रोहिणी
B) आर्यभट्ट
C) एप्पल
D) इनसैट -1 बी

Answer : C


75. निम्नलिखित कार्यक्रमों में से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु नहीं किया गया है 

A) स्वच्छ भारत अभियान
B) जन धन योजना
C) सर्व शिक्षा अभियान
D) प्रधानमंत्री पेंशन योजना

Answer : C

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*