CPCT Practice Set in Hindi

CPCT Practice Set in Hindi
CPCT Practice Set in Hindi

CPCT Practice Set in Hindi – हेल्लो स्टूडेंट ! क्या आप CPCT Exam की प्रिपरेशन कर रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह आये है हम आपके लिए पुराने पेपर लेकर आये है| जिसे आप यहाँ पर ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते है| इस पेपर में 75 क्वेश्चन दिए गए है| जो की आपके एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकते है|

1. निम्न में से कौन सा विकल्प वर्णन के लिए उपयुक्त है?


“यह कम्पूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दुसरे सॉफ्टवेर को रन करने के लिए प्लेटफार्म के रूप में काम करता है”

A) ऑपरेटिंग सिस्टम
B) एप्लीकेशन सिस्टम
C) RAM
D) ब्राउज़र

Answer : A

2. Alt + Tab क्या करता है?

A) फाइल सेव करता है
B) एक विंडो से दुसरे विंडो पर जाता है
C) नयी फाइल को खोलता है
D) सिस्टम को रिफ्रेश करता है

Answer : B

3. Ctrl + Home क्या करता है ?

A) कर्सर को डॉक्यूमेंट के शुरुवात में ले जाता है
B) फाइल सेव करता है
C) एक डॉक्यूमेंट खोलता है
D) कर्सर को डॉक्यूमेंट के अंत में ले जाता है

Answer : A

4. इनमें से कौन सा ब्राउज़र नहीं है ?

A) एक्सप्लोरर( Explorer)
B) फायरफॉक्स(Firefox)
C) क्रोम (Chrome)
D) फायरफ्लाई ( Firefly)

Answer : D

5. यदि एक प्रोसेस विफल होता है, तो ज्यादातर ऑपरेटिंग सिस्टम _________ में त्रुटि जानकारी लिख देते है।

A) दुसरे प्रोसेस
B) नई फाइल
C) लॉग फाइल
D) क्रिएट फाइल

Answer : C

6. ऑपरेटिंग सिस्टम इन में से किसे मैनेज करता है?

A) मेमोरी
B) प्रोसेसर
C) डिस्क एवं I/O डिवाइस
D) मेमोरी, प्रोसेसर डिस्क एवं I/O डिवाइस

Answer : D

7. लोटस नोट्स 1-2-3 में बनी फाइलों का एक्सटेंशन EXTENSTIONक्या है ?

A) .doc
B) .xls
C) .123
D) .win

Answer : C

8. ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

A) फ़ायरवाल के रूप में कार्य करना
B) कंप्यूटर हार्डवेयर को प्रभावी ढंग से उपयोग करना
C) सिस्टम स्कैन करना
D) सिस्टम को वायरस से बचाना

Answer : B

9. ऑपरेटिंग सिस्टम _______में रहता है ?

A) कंप्यूटर के रोम (ROM)
B) रैम (RAM)
C) कुकीज (COOKIES)
D) हार्ड डिस्क ( HARD DISK)

Answer : D

10. ________, फंक्शन्स का एक स्टैण्डर्ड सेट है जिसके माध्यम से एप्लीकेशन कर्नेल के साथ इंटरएक्ट करते है।

A) सिस्टम की लाइब्रेरी
B) कर्नेल कोड
C) कंपाइलर्स
D) यूटिलिटी प्रोग्राम

Answer : A

11. इनमें से असंगत (odd) का पता लगाएँ ।

A) ऑफिस 2000
B) ऑफिस 2004
C) ऑफिस 97
D) ऑफिस 95

Answer : B

12. इनमें से कौन सा कथन असत्य है ? 

A) एमएस वर्ड (MS WORD) का उपयोग रिज्यूम का टंक लेखन के लिए उपयोग किया जा सकता है
B) एमएस वर्ड(M S WORD ) एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदहारण है
C) एमएस वर्ड(M S WORD ) फाइल,टेक्स्ट(txt) फाइल होती है
D) एमएस वर्ड(M S WORD), एमएस ऑफिस(MS OFFICE) समूह का भाग है

Answer : C

13. कौन सा कमांड डॉक्यूमेंट सेव करने के लिए उपयोग होता है ?

A) Ctrl+S
B) Ctrl+Shift+S
C) Shift+S
D) Alt+S

Answer : A

14. डोक्युमेंट के एक पैराग्राफ को उसके मूल स्थान से हटाये बिना दूसरी जगह पर फिर से दोहराने के लिए किस विकल्प का उपयोग करेंगे ? 

A) Ctrl +M के बाद Ctrl +C
B) Ctrl +X के बाद Ctrl +C
C) Ctrl +C के बाद Ctrl +V
D) Ctrl +Z के बाद Ctrl +C

Answer : C

15. यदि आप किसी डोक्यूमेंट को वास्तव में प्रिंट किये बिना देखना चाहते हैं की, यह प्रिंट होने पर कैसा दिखेगा, तो आप क्या करेंगे ?

A) डोक्यूमेंट का प्रिंट लेंगे
B) प्रिंट प्रीव्यू देखेंगे
C) डोक्यूमेंट को 200 % ज़ूम करेंगे
D) डोक्यूमेंट को कट करेंगे

Answer : B

16. यदि आप Ctrl +F का उपयोग करते है, तो आप क्या करने की कोशिश कर रहे हैं ?

A) फाइल फेच करने की
B) एक टेक्स्ट ढुंढने की
C) एक फाइल बनाने की
D) एक फाइल सेव करने की

Answer : B

17. यदि आप वर्ड फाइल में Ctrl +Enter का उपयोग करते हैं, तो आप क्या करना चाहते हैं ?

A) अगले पृष्ट से टेक्स्ट टाइप करते हैं
B) एक नई फाइल खोलते है
C) अगले पैराग्राफ से आरंभ करते है
D) स्पेसिंग बढ़ाते है

Answer : A

18. इनमें से कौन सा कथन असत्य है ?

A) एमएस एक्सेल का उपयोग रैंडम संख्या तो उत्पन्न करने के लिए किया जाता है
B) एम्एस एक्सेल का उपयोग पाई चार्ट उत्पन्न करने के लिए किया जाता है
C) एम्एस एक्सेल का उपयोग बार चार्ट उत्पन्न करने के लिए किया जाता है
D) एमएस एक्सेल का उपयोग कॉलम चार्ट उत्पन्न करने के लिए किया जाता है

Answer : A

19. यदि आप एमएस वर्ड के उपयोग के दौरान Shift+F7 का उपयोग करते हैं , तो आप__________चाहते है ?

A) पर्याय शब्दकोष का उपयोग करना
B) कोई टेक्स्ट ढूंढना
C) एक टेबल डालना
D) एक फार्मूला डालना

Answer : A

20. एमएस एक्सेल में SUM IF फंक्शन क्या करता है ?

A) शर्तो (कंडीशन) के आधार पर सेल वैल्यू जोडता है
B) चयनित सेल में सभी संख्याएँ जोड़ता है
C) उप-योग (सब-टोटल)प्रदान करता है
D) कंडीशन के आधार पर सेल वैल्यू को गुणा करता है

Answer : A

21. _______एक्सेल शीट की सेल में एक फॉर्मूला का परिणाम है

A) टेबल
B) मॉड्यूल
C) वर्कशीट
D) वैल्यू

Answer : D

22. प्लॉटर एक ______ डिवाइस है।

) इनपुट
B) आउटपुट
C) प्रोसेसर
D) सॉफ्टवेअर

Answer : B

23. इंकजेट एवं लेजर प्रिंटर्स ______ प्रिंटर्स के उदाहरण हैं।

A) नॉन-इम्पैक्ट
B) इम्पैक्ट
C) डॉट मैट्रिक्स
D) लाइन प्रिंटर

Answer : A

24. माउस और मॉडम जैसे उपकरणों को कनेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस पोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है

A) सीरियल पोर्ट
B) पैरेलल पोर्ट
C) इंफ्रारेड पोर्ट
D) एजीपी (AGP)पोर्ट

Answer : A

25. विपीएन(VPN) क्या है

A) वर्चुअल पब्लिक नेटवर्क
B) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
C) वर्चुअल प्राइमरी नेटवर्क
D) वर्चुअल प्रिंट नेटवर्क

Answer : B

26. टेक्स्ट मेसेज को बोल्ड, इटालिक आदि फॉन्ट्स में बदलने के लिए सेंडर द्वारा ______ का उपयोग किय जाता है

A) रिच सिग्नेचर
B) रिच टेक्स्ट
C) रिच फॉर्मेट
D) रिच टेक्स्ट और रिच फॉर्मेट दोनों

Answer : D

27. एआरपि (ARP) का पूरा नाम क्या है ?

A) एड्रेस रिजॉल्यूशन प्रोटोकॉल
B) ऑक्जिलरी रिजॉल्यूशन पोर्ट
C) एड्रेस रिजल्ट्स प्रोपोजिशन
D) एंटी रेस्ट पैड

Answer : A

अभी ऑनलाइन टेस्ट दे – CPCT Mock Test

28. वेबसाइट्स को देखने के लिए प्रयोग किये जाने वाला प्रोग्राम______कहलाता है ?

A) वर्ड प्रोसेसर
B) ब्राउज़र
C) एंटी वायरस
D) वेब व्यूअर

Answer : B

29. युआरएल(URL) का अर्थ क्या है ?

A) अनलिमिटेड रिजल्ट लॉग(Unlimited Result Log)
B) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर(Uniform Resource Locator)
C) अनलिमिटेड रिसोर्स लोकेटर(Unlimited Resource Locator)
D) यूनाइटेड रिसोर्स लोकेटर (United Resource Locator)

Answer : B

30. इंटरनेट से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर में________ होना चाहिए?

A) पेंटियम प्रोसेसर (PENTIUM PROCESSOR )
B) एंटी वायरस (ANTI VIRUS )
C) पासवर्ड प्रोटेक्शन (PASSWORD PROTECTION)
D) विशिष्ट आईपि एड्रेस( UNIQUE IP ADDRESS)

Answer : D

31. एक कुकी क्या संग्रहित (store)करता है ? 

A) उपयोगकर्ताओं की वेब कनेक्टिविटी पर जानकारी
B) उपयोगकर्ताओं द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर
C) उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रयुक्त पासवर्ड
D) उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रयुक्त कमांड

Answer : A

32. एक कंप्यूटर के गैर-भौतिक (Non Physical)घटक को______के रूप में संदर्भित किया जाता है।

A) हार्डवेयर
B) सॉफ्टवेयर
C) सीपीयू (CPU)
D) प्रोग्राम

Answer : B

33. एक कंप्यूटर में गणना के कार्य के लिए _____ जिम्मेदार है।

A) मेमोरी
B) सिपियू (CPU)
C) इनपुट
D) आउटपुट

Answer : B

34. इनमें से विषम का पता लगायँ ।

A) माइक्रोफोन
B) माउस
C) प्रिंटर
D) ट्रैकबॉल

Answer : C

35. Ctrl ,Alt और Shift को________ की (Key) कहा जाता है ?

A) मोडिफायर(Modifier)
B) अल्फानुमेरिक(Alphanumeric)
C) फंक्शन(Function)
D) एरो(Arrow)

Answer : A

36. CRT, LCD, TFT और LED_______ के प्रकार है ?

A) एप्लिकेशन
B) फाइल टाइप
C) मॉनीटर्स
D) प्रिंटर्स

Answer : C

37. प्रिंटर की गति मापने के लिए इनमें से किसका उपयोग किया जाता है ?

A) सिपीएम (CPM)
B) एलपीएम (LPM)
C) पीपीएम (PPM)
D) सिपीएम (CPM) ,एलपीएम (LPM) और पीपीएम (PPM)

Answer : D

38. यदि आप कई सारे पर्सनल कंप्यूटरों को जोड़ रहे है, तो इसका अर्थ है की आप

A) एक सर्वर विकसित कर रहे है
B) एंटरप्राइज बना रहे है
C) नेटवर्क विकसित कर रहे है
D) सुपर कंप्यूटर बना रहे है

Answer : C

39. यदि आपको एक वर्ड डोक्यूमेंट में फुटनोट जोड़ना है तो , आप किस मेनू में जायेंगे ?

A) होम
B) रिफ्रेन्स
C) व्यू
D) इन्सर्ट

Answer : B

40. एक एक्सेल शीट में ___________ होते हैं?

A) सेल्स(cells)
B) रोज(rows)
C) कॉलम्म (columns)
D) सेल्स (cells), रोव्स (rows), कॉलम्म (columns)

Answer : D

41. यदि आप एफटीपी (FTP ) प्रोग्राम का उपयोग कर रहे है तो आप:

A) इंटरनेट सर्वर से इंटरनेट सर्वर पर फाइल ट्रान्सफर कर रहे हैं
B) वेबसाइट डिजाइन कर रहे है
C) प्रोग्राम डेवलप कर रहे है
D) कोडिंग कर रहे है

Answer : A

42. एसएसएल (SSL) द्वारा सुरक्षित एसएमटीपी (SMTP) कनेक्शनों को ______कहा जाता है।

A) एसएमटीपीएस (SMTPS)
B) एसएसएमटीपी (SSMTP)
C) एसएनएमपी (SNMP)
D) एसएसएलएम (SSLM)

Answer : A

43. निम्नलिखित में से कौन सा ईमेल एड्रेस का भाग नहीं है ?

A) यूजरनेम
B) डोमेन नेम
C) @
D) प्रोटोकॉल

Answer : D

44. अनचाहे ईमेल के लिए प्रयुक्त शब्द क्या है ?

A) वेस्ट
B) न्यूज़ग्रुप
C) फ्लेअर्स
D) स्पैम

Answer : D

45. HTML का अर्थ क्या है?

A) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज(Hyper Text Markup Language)
B) हाइपर टेक्स्ट मारकेड लैंग्वेज (Hyper Text Marked Language)
C) हाइपर टेक्स्ट मेकआउट लैंग्वेज (Hyper Text Markout Language)
D) हाइपर टेक्स्ट मेकअप लिंक (Hyper Text Makeup Link)

Answer : A

46. निम्नलिखित में से कौन सा ई-मेल मैसजिंग से संदर्भित नहीं है ?

A) ट्रैश
B) सेंन्डर
C) अटैचमेंट
D) चार्ट

Answer : D

47. मालवेअर से आप क्या समझते हैं ?

A) यह एक दुर्भावनापूर्ण (मॉलेशियस) सॉफ्टवेयर है
B) यह एक प्रकार का कीबोर्ड है
C) यह एक ऑपरेटिंग सिस्टम है
D) यह एक ऑप्टिकल फाइबर का प्रकार है

Answer : A

48. इनमें से कौन सा एन्टी-वायरस सॉफ्टवेअर नहीं है ?

A) मॉकेफे (MaAfee)
B) नॉर्टन (Norton)
C) ट्रोजन हॉर्स (Trojan Horse)
D) अविरा (Avira)

Answer : C

49. यदि आप Ctrl+Z का इस्तेमाल करते है तो आप

A) पिछले संपादन को री-डू करते है
B) सभी टेक्स्ट को सेलेक्ट करते है
C) पिछले सम्पादन को उन-डू करते है
D) विंडो बंद करते है

Answer : C

50. एक इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट में क्या शामिल होता है ?

A) रोज (Rows)
B) कॉलम्स (Columns)
C) सेल्स (Cells)
D) रोज (Rows) कॉलम्स (Columns) और सेल्स (Cells)

Answer : D

51. याहू ,गूगल और इंफोसीक ________ है ?

A) ब्राउज़र
B) न्यूज़ ग्रुप
C) सर्च इंजन
D) एंटी वायरस

Answer : C

52. इनमे से विषम का पता लगाये ?

A) मोजिल्ला फायरफॉक्स
B) नेटस्केप नेविगेटर
C) इंटरनेट एक्सप्लोरर
D) रीडिफ़

Answer : D

क्रिकेट के कई उत्साही खेल प्रेमी अंग्रेजों और आस्ट्रेलियाइयों के प्रभुत्व वाले पूर्व-स्वाधीनता के युग में क्रिकेट के भारतीय ब्रांड की स्थापना में योगदान देने के लिए रंजीत सिंह को भारतीय क्रिकेट का जनक मानते है। औपनिवेशीकरण के युग में एक भारतीय की लोकप्रियता की मुख्य वजय उनके खेल में नवीनता और वे इंगलिश टेस्ट टीम का हिस्सा बन गए थे। उन्हें दौरा कर रही आस्ट्रेलियन टेस्ट साइड के खिलाफ कुछ बेहतरीन पारियाँ खेलने और फर्स्ट क्सास क्रिकेट में कैम्ब्रिज और ससेक्स टीमों की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए सबसे अधिक स्कोर करने वाले लगातार उभरते खिलाड़ियों में से एक के रुप में याद किया जाता है। इसके अलावा, रंजीत सिंह जी 1900 के आरंभ में ससेक्स में कैप्टन भी बने जो कि औपनिवेशिक शासन में बहुत दुर्लभ था। अपनी विशिष्ट तकनीक और तेज प्रतिक्रिया के साथ, उन्होने बल्लेबाजी की एक नई शैली का ईजाद किया और इस खेल में क्रांति ला दी। पहले जहां आम तौर पर बल्लेबाज आगे की ओर पुश करते थे, वहीं रंजीत सिंह जी अपने अधिकतर शॉट बैकफुट पर खेलते थे। रंजीत सिंह जी को आधुनिक समय के लोग ग्लान्स या फ्लिक विकसित करने का भी श्रेय प्राप्त है। देश के प्रमुश फस क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का नाम उनके नाम पर ही रखा गया है। आधुनिक समय में, इस उप महाद्वीप के कई बल्लेबाज उन्ही की शैली में बल्लेबाजी करते हैं, जिसमें शक्ति पैदा करने के लिए फोरआर्म के बजाय कलिइयों का उपयोग किया जाता है। हालांकि पिछले कुछ वर्षो में इस खेल में काफी बदलाव आए हैं, फिर भी रंजीत सिंह जी की शैली की महत्ता अब भी निर्विवाद है, क्योंकि आधुनिक समय के क्रिकेटर रन बनाने के लिए उनके आविष्कार फ्लिक को सबसे विश्वसनीय और सुकक्षित शॉट मानते हैं।

प्रश्न 53. ________ रंजीत सिंह जी ने खेल में क्रांति लायी?

A) बल्लेबाजी की अपनी नयी शैली द्वारा
B) सक्सेस टीम की कप्तानी करके
C) टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की प्रतिनिधित्व करके
D) फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रमुख स्कोर करने वाले खिलाडी के रूप में उभर कर

Answer : A

क्रिकेट के कई उत्साही खेल प्रेमी अंग्रेजों और आस्ट्रेलियाइयों के प्रभुत्व वाले पूर्व-स्वाधीनता के युग में क्रिकेट के भारतीय ब्रांड की स्थापना में योगदान देने के लिए रंजीत सिंह को भारतीय क्रिकेट का जनक मानते है। औपनिवेशीकरण के युग में एक भारतीय की लोकप्रियता की मुख्य वजय उनके खेल में नवीनता और वे इंगलिश टेस्ट टीम का हिस्सा बन गए थे। उन्हें दौरा कर रही आस्ट्रेलियन टेस्ट साइड के खिलाफ कुछ बेहतरीन पारियाँ खेलने और फर्स्ट क्सास क्रिकेट में कैम्ब्रिज और ससेक्स टीमों की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए सबसे अधिक स्कोर करने वाले लगातार उभरते खिलाड़ियों में से एक के रुप में याद किया जाता है। इसके अलावा, रंजीत सिंह जी 1900 के आरंभ में ससेक्स में कैप्टन भी बने जो कि औपनिवेशिक शासन में बहुत दुर्लभ था। अपनी विशिष्ट तकनीक और तेज प्रतिक्रिया के साथ, उन्होने बल्लेबाजी की एक नई शैली का ईजाद किया और इस खेल में क्रांति ला दी। पहले जहां आम तौर पर बल्लेबाज आगे की ओर पुश करते थे, वहीं रंजीत सिंह जी अपने अधिकतर शॉट बैकफुट पर खेलते थे। रंजीत सिंह जी को आधुनिक समय के लोग ग्लान्स या फ्लिक विकसित करने का भी श्रेय प्राप्त है। देश के प्रमुश फस क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का नाम उनके नाम पर ही रखा गया है। आधुनिक समय में, इस उप महाद्वीप के कई बल्लेबाज उन्ही की शैली में बल्लेबाजी करते हैं, जिसमें शक्ति पैदा करने के लिए फोरआर्म के बजाय कलिइयों का उपयोग किया जाता है। हालांकि पिछले कुछ वर्षो में इस खेल में काफी बदलाव आए हैं, फिर भी रंजीत सिंह जी की शैली की महत्ता अब भी निर्विवाद है, क्योंकि आधुनिक समय के क्रिकेटर रन बनाने के लिए उनके आविष्कार फ्लिक को सबसे विश्वसनीय और सुकक्षित शॉट मानते हैं।

प्रश्न 54 . रंजित सिंह जी को भारत में क्रिकेट का जनक क्यों माना जाता है ?

A) उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम क खिलाफ रन बनाए।
B) उन्होंने फ्लिक का इजाद किया जो अब जो पूरी दुनिया भर में प्रयोग किया जाता है
C) देश का प्रमुख फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट उनके नाम पर ही रखा गया है
D) उन्होंने पूर्व-स्वाधीनता युग में भारतीय क्रिकेट को तब स्थापित किया जब क्रिकेट में अंग्रेजो और ऑस्ट्रेलियाई का प्रभुत्व था

Answer : D

क्रिकेट के कई उत्साही खेल प्रेमी अंग्रेजों और आस्ट्रेलियाइयों के प्रभुत्व वाले पूर्व-स्वाधीनता के युग में क्रिकेट के भारतीय ब्रांड की स्थापना में योगदान देने के लिए रंजीत सिंह को भारतीय क्रिकेट का जनक मानते है। औपनिवेशीकरण के युग में एक भारतीय की लोकप्रियता की मुख्य वजय उनके खेल में नवीनता और वे इंगलिश टेस्ट टीम का हिस्सा बन गए थे। उन्हें दौरा कर रही आस्ट्रेलियन टेस्ट साइड के खिलाफ कुछ बेहतरीन पारियाँ खेलने और फर्स्ट क्सास क्रिकेट में कैम्ब्रिज और ससेक्स टीमों की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए सबसे अधिक स्कोर करने वाले लगातार उभरते खिलाड़ियों में से एक के रुप में याद किया जाता है। इसके अलावा, रंजीत सिंह जी 1900 के आरंभ में ससेक्स में कैप्टन भी बने जो कि औपनिवेशिक शासन में बहुत दुर्लभ था। अपनी विशिष्ट तकनीक और तेज प्रतिक्रिया के साथ, उन्होने बल्लेबाजी की एक नई शैली का ईजाद किया और इस खेल में क्रांति ला दी। पहले जहां आम तौर पर बल्लेबाज आगे की ओर पुश करते थे, वहीं रंजीत सिंह जी अपने अधिकतर शॉट बैकफुट पर खेलते थे। रंजीत सिंह जी को आधुनिक समय के लोग ग्लान्स या फ्लिक विकसित करने का भी श्रेय प्राप्त है। देश के प्रमुश फस क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का नाम उनके नाम पर ही रखा गया है। आधुनिक समय में, इस उप महाद्वीप के कई बल्लेबाज उन्ही की शैली में बल्लेबाजी करते हैं, जिसमें शक्ति पैदा करने के लिए फोरआर्म के बजाय कलिइयों का उपयोग किया जाता है। हालांकि पिछले कुछ वर्षो में इस खेल में काफी बदलाव आए हैं, फिर भी रंजीत सिंह जी की शैली की महत्ता अब भी निर्विवाद है, क्योंकि आधुनिक समय के क्रिकेटर रन बनाने के लिए उनके आविष्कार फ्लिक को सबसे विश्वसनीय और सुकक्षित शॉट मानते हैं।

प्रश्न 55.लेखक को ऐसा क्यों लगता है की रंजित सिंह जी की शैली की महत्ता असंदिघ है ? 

A) देख का प्रमुख फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट उनके नाम पर ही रखा गया है।
B) आधुनिक समय की अधिकांश बल्लेबाज उनके द्वारा इजाद की गयी शैली और स्ट्रोक कर प्रयोग करते है
C) उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ रन बनाये
D) उन्होंने खेल में क्रांति ला दी

Answer : B

क्रिकेट के कई उत्साही खेल प्रेमी अंग्रेजों और आस्ट्रेलियाइयों के प्रभुत्व वाले पूर्व-स्वाधीनता के युग में क्रिकेट के भारतीय ब्रांड की स्थापना में योगदान देने के लिए रंजीत सिंह को भारतीय क्रिकेट का जनक मानते है। औपनिवेशीकरण के युग में एक भारतीय की लोकप्रियता की मुख्य वजय उनके खेल में नवीनता और वे इंगलिश टेस्ट टीम का हिस्सा बन गए थे। उन्हें दौरा कर रही आस्ट्रेलियन टेस्ट साइड के खिलाफ कुछ बेहतरीन पारियाँ खेलने और फर्स्ट क्सास क्रिकेट में कैम्ब्रिज और ससेक्स टीमों की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए सबसे अधिक स्कोर करने वाले लगातार उभरते खिलाड़ियों में से एक के रुप में याद किया जाता है। इसके अलावा, रंजीत सिंह जी 1900 के आरंभ में ससेक्स में कैप्टन भी बने जो कि औपनिवेशिक शासन में बहुत दुर्लभ था। अपनी विशिष्ट तकनीक और तेज प्रतिक्रिया के साथ, उन्होने बल्लेबाजी की एक नई शैली का ईजाद किया और इस खेल में क्रांति ला दी। पहले जहां आम तौर पर बल्लेबाज आगे की ओर पुश करते थे, वहीं रंजीत सिंह जी अपने अधिकतर शॉट बैकफुट पर खेलते थे। रंजीत सिंह जी को आधुनिक समय के लोग ग्लान्स या फ्लिक विकसित करने का भी श्रेय प्राप्त है। देश के प्रमुश फस क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का नाम उनके नाम पर ही रखा गया है। आधुनिक समय में, इस उप महाद्वीप के कई बल्लेबाज उन्ही की शैली में बल्लेबाजी करते हैं, जिसमें शक्ति पैदा करने के लिए फोरआर्म के बजाय कलिइयों का उपयोग किया जाता है। हालांकि पिछले कुछ वर्षो में इस खेल में काफी बदलाव आए हैं, फिर भी रंजीत सिंह जी की शैली की महत्ता अब भी निर्विवाद है, क्योंकि आधुनिक समय के क्रिकेटर रन बनाने के लिए उनके आविष्कार फ्लिक को सबसे विश्वसनीय और सुकक्षित शॉट मानते हैं।

प्रश्न 56. रंजित सिंह जी की क्रिकेट शैली कैसे अलग थी ? 

A) वे बैकफुट पर खेलते थे , जबकि अन्य बल्लेबाज आगे की तरफ पुश करते करते थे
B) वह इंग्लैंड में खेलने वाले भारतीय थे
C) वे आधुनिक समय के बल्लेबाजो की तारक खेलते थे
D) उनकी शैली अपरंम्परागत यानी विशिस्ट थी

Answer : A

क्रिकेट के कई उत्साही खेल प्रेमी अंग्रेजों और आस्ट्रेलियाइयों के प्रभुत्व वाले पूर्व-स्वाधीनता के युग में क्रिकेट के भारतीय ब्रांड की स्थापना में योगदान देने के लिए रंजीत सिंह को भारतीय क्रिकेट का जनक मानते है। औपनिवेशीकरण के युग में एक भारतीय की लोकप्रियता की मुख्य वजय उनके खेल में नवीनता और वे इंगलिश टेस्ट टीम का हिस्सा बन गए थे। उन्हें दौरा कर रही आस्ट्रेलियन टेस्ट साइड के खिलाफ कुछ बेहतरीन पारियाँ खेलने और फर्स्ट क्सास क्रिकेट में कैम्ब्रिज और ससेक्स टीमों की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए सबसे अधिक स्कोर करने वाले लगातार उभरते खिलाड़ियों में से एक के रुप में याद किया जाता है। इसके अलावा, रंजीत सिंह जी 1900 के आरंभ में ससेक्स में कैप्टन भी बने जो कि औपनिवेशिक शासन में बहुत दुर्लभ था। अपनी विशिष्ट तकनीक और तेज प्रतिक्रिया के साथ, उन्होने बल्लेबाजी की एक नई शैली का ईजाद किया और इस खेल में क्रांति ला दी। पहले जहां आम तौर पर बल्लेबाज आगे की ओर पुश करते थे, वहीं रंजीत सिंह जी अपने अधिकतर शॉट बैकफुट पर खेलते थे। रंजीत सिंह जी को आधुनिक समय के लोग ग्लान्स या फ्लिक विकसित करने का भी श्रेय प्राप्त है। देश के प्रमुश फस क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का नाम उनके नाम पर ही रखा गया है। आधुनिक समय में, इस उप महाद्वीप के कई बल्लेबाज उन्ही की शैली में बल्लेबाजी करते हैं, जिसमें शक्ति पैदा करने के लिए फोरआर्म के बजाय कलिइयों का उपयोग किया जाता है। हालांकि पिछले कुछ वर्षो में इस खेल में काफी बदलाव आए हैं, फिर भी रंजीत सिंह जी की शैली की महत्ता अब भी निर्विवाद है, क्योंकि आधुनिक समय के क्रिकेटर रन बनाने के लिए उनके आविष्कार फ्लिक को सबसे विश्वसनीय और सुकक्षित शॉट मानते हैं।

प्रश्न 57 . आपके अनुसार इस आलेख का क्या उद्देश्य है ? 

A) पूर्व स्वाधीनता युग में भारतीय क्रिकेट में और उप महाद्वीपीय में आधुनिक समय में खलेने के तरीके में रंजित सिंह जी के योगदान को रेखांकित करना
B) औपनिवेशिक युग में क्रिकेट के परिदृश्य की पृष्ठभूमि बतलाना
C) क्रिकेट खेलने की भारतीय शैली की जड़ो पर नजर डालना
D) “फ्लिक” के इजाद के तरीके का वर्णन करना

Answer : A

58. यदि किसी समंतार श्रेणी (AP)का योग 2350 है और उसका पहला पद और अंतिम पद क्रमशः 10 और 460 है। तो उसका सर्व-अंतर एवं पदो की संख्या क्या है 

A) 50,10
B) 10,50
C) 15,25
D) 25,15

Answer : A

59. एक सीधा टावर शैतिज़ तल पर खड़ा है और उसपे H की ऊंचाई का फ्लैगपोस्ट लगा हुआ है।यदि फ्लेगस्टाफ के निचले हिस्से का कोण 45° है और फ्लैग पोस्ट के उपरी सिरे का कोण 60° है तथा फ्लैगपोस्ट की उचाई 30 मीटर है , तो टावर की ऊंचाई बताइये ?

A) 30
B) 30/(√3-1)
C) 90
D) 30√3

Answer : B

60. किसी बिंदु से एक अधूरे टॉवर के शीर्ष पर उन्नयन कोण 45° है। टॉवर की ऊचाई और ज्यादा की गई जहां से उन्नयन कोण 60° है। पूर्ण टॉवर और अधूरे टॉवर की ऊंचाई का अनुपात कितना है?

A) 1/√3
B) 1/(√3-1)
C) √3
D) 1

Answer : C

61. यदि 4ª =4096 है, तो 4ª-3 का मान क्या होगा? 

A) 64
B) 16
C) 256
D) 1024

Answer : A

62. ΔABC और ΔXYZ दो समान त्रिभुज हैं, और उनके क्षेत्रफल क्रमश: 25 वर्ग से.मी. एवं 9 वर्ग से.मी. हैं। इनके सापेक्षिक भुजाओं (corresponding)का अनुपात कितान है?

A) 25:9
B) 5:3
C) 3:5
D) 9:25

Answer : B

63. यदि एक धनात्मक संख्या और उसके व्युत्क्रम के दोगुने का अंतर 1 है। तो वह संख्या क्या होगी? 

A) 1
B) 2
C) 3
D) ½

Answer : B

64. यदि “aΔ” का अर्थ है “a” को 3 से गुणा करना, और “a≥” का अर्थ है “a” को -2 से भाग देना, तो ((4≥)Δ)≥ का मान क्या होगा?

A) 3
B) -3
C) 1
D) 2

Answer : A

65. इनमे से विषम का पता लगाये ?

A) यूनाइटेड किंगडम
B) भारत
C) एशिया
D) श्रीलंका

Answer : C

66. श्रृंखला 2, 6, 12, 20, 30,…. की अगली संख्या क्या होगी?

A) 42
B) 40
C) 38
D) 32

Answer : A

67, 7वां ब्रिक्स सम्मलेन कहाँ आयोजित किया गया था?

A) ऊफा, रुस
B) फोर्टालेजा, ब्राजील
C) शंधाई, चीन
D) रियो डी जेनेरियो, ब्राजील

Answer : C

68. सभी x ≥ 0 के लिए (x-a) (x-b) (x-c) ……(x-y)(x-z) का मान क्या होगा? 

A) xz
B) xyz..a
C) 1
D) 0

Answer : D

69. सोलर इम्पल्स 2 क्या है?

A) एक सौर ऊर्जा संचालित विमान का नाम, जिसने हाल ही में एक सौर ऊर्जा चालित विमान की सबसे लंबी नॉन-स्पॉप सोलो उड़ान का रिकार्ड तोड़ा है।
B) स्टीवन स्पीलबर्ग की एक नई हॉलीबुड फिल्म
C) स्टीवन हॉकिंग की एक नई किताब
D) पलूटो ग्रह के लिए भारत के मिशन का नाम

Answer : D

70. सिआरआर(CRR) से क्या तात्पर्य है ?

A) कैश रूपी रेशो
B) कैश रिज़र्व रेशो
C) कैश रिवाइज्ड रेशो
D) कैश रियलाइज्ड रेशो

 Answer : B

71. यूरोप में दूसरे देश में स्थानान्तरित होने (migrant) के संकट का केंद्रबिंदु कौन सा देश है ?

A) यूगांडा
B) सोमालिया
C) सीरिया
D) मिस्त्र

Answer : C

72. संयुक्त राष्ट्र संघ में किस देश ने “विश्व युवा कौशल दिवस” की स्थापना का प्रस्ताव रखा ?

A) भारत
B) जर्मनी
C) श्रीलंका
D) कनाडा

Answer : C

73. सितम्बर 2015 में भारतीय क्रिकेट की किस प्रशासक का निधन हुआ ?

A) अमित सेन
B) जगमोहन डालमिया
C) अजय शुक्ला
D) ललित मोदी

Answer : B

74. मलेशियाई एयरलइंस के उस विमान की उड़ान संख्या क्या है जो वर्ष 2014 में गुम हो गई थी

A) एमएच 270
B) एमएच 370
C) एमएच 300
D) एमएच 280

Answer : B

75. हल ही में , मिस्र में प्रधानमंत्री पद की शपथ किसने ली है 

A) शेरिफ इस्माइल
B) होस्नी मुबारक
C) अब्देल फ़तेह अल सिस्सी
D) इब्राहिम महलाब

Answer : A

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*