MPTET Varg 3 Mock Test in Hindi (PRT)
Question - 1
निर्देश (प्रश्न संख्या 1 से 5 तक ) : निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए-
कुछ भी बन, बस कायर मत बन
ठोकर मार, पटक मत माथा,
तेरी राह रोकते पाहन ।
ले देकर जीना, क्या जीना ?
कब तक गम के आँसू पीना ?
मानवता ने तुझको सींचा
बहा युगों तक खून-पसीना
कुछ न करेगा? किया करेगा
रे मनुष्य बस कातर क्रंदन ?
अर्पण कर सर्वस्व मनुज को
कर न दुष्ट को आत्म-समर्पण
कुछ भी बन, बस कायर मत बन।
प्रश्न-1 : कवि ने 'पाहन' को किस संदर्भ में प्रयुक्त किया है?