RPF Constable Reasoning Online Test in Hindi
29:59

Question - 1


निर्देश (प्रश्न संख्या 1 से 3 तक) : दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उससे सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर दीजिए |

 

6 मित्र A, B, C, D, E और F एक वृत्ताकार क्षेत्र में केन्द्र की ओर मुँह करके इस प्रकार बैठे हुए हैं कि उनमें से प्रत्येक के बीच की दूरी बराबर है। (जरूरी नहीं है कि उनका क्रम यही हो) उनमें से तीन पुरुष और तीन महिलाएँ हैं। कोई भी दो महिलाएँ एक साथ नहीं बैठी हैं।

 

(i) A, F के बिल्कुल बगल में दायीं ओर बैठा है |

(ii) B, न तो 'A और न ही F के विपरीत बैठा है, जोकि उसके मित्र हैं |

(iii) C, B के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है |

(iv) D, B और C के बीच में नहीं बैठा है |

 

प्रश्न-1 : बैठने की उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर कौन- सा विकल्प विषम है?



Total Question (35)