UPPSC PCS Prelims Practice Test in Hindi {GS}
Time Loading.....

Question - 1


संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार राज्य विधानमण्डलों में इनमें से किस विषय/विषयों पर चर्चा करने का निर्वन्धन है?

 

1. उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के कर्तव्य निर्वहन से जुड़े आचरण पर।

2. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के कर्त्तव्य निर्वहन से जुड़े आचरण पर।

3. राज्यपाल के द्वारा मुख्यमंत्री की नियुक्ति प्रक्रिया पर।

 

कूट :



Total Question (150)